Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में 2 बसों में भिड़ंत, 1 की मौत 30 से ज्यादा यात्री घायल

इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। दो बसों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में एक यात्री की मौत हो गई। हादसे में 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है। इनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा सिमरोल के बाई ग्राम में हुआ।

दर्दनाक हादसा : दो बसों की हुई आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, 40 से अधिक घायल,  मची चीख पुकार -

प्रत्यक्षदर्शी सुरेश जायसवाल ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है। आर्या ट्रैवल्स की बस खंडवा से इंदौर जा रही थी। यादव ट्रैवल्स की बस इंदौर से खंडवा की ओर जा रही थी। बाई ग्राम के पास मोड़ पर आर्या ट्रैवल्स की बस ने एक वाहन को ओवरटेक किया और दोनों बसों की आमने-सामने तेज भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद घायलों की रोने और चीखने की आवाज सुनाई दे रही थी। बच्चे भी रोड पर रो रहे थे। आर्या बस के ड्राइवर के दोनों पैर बस के अंदर फंस गए थे। क्रेन की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला। 4 एम्बुलेंस से घायलों को इंदौर भेजा गया है। बाई ग्राम की सरपंच के पति लवलेश मीणा ने बताया कि जैसे ही बस दुर्घटना की सूचना मिली, घायलों को बसों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायलों को निकालते समय एक मृतक को भी निकाला। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों बसों के आगे के हिस्से बुरी तरह पिचक गए। घायलों को महू और इंदौर के अस्पताल भेजा गया है

इंदौर में आमने सामने से टकराई बसें, 1 की मौत, 20 घायल, आठ गंभीर

बस यात्री झारखंड निवासी सुनील कुमार शुक्ला का कहना है कि हम खंडवा से इंदौर आ रहे थे। यहां से उज्जैन जाना था। सामने से भी बस आ रही थी। ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर हो गई। मेरे साथी योगेंद्र पासवान घायल हुए हैं। हम कंस्ट्रक्शन का काम करने उज्जैन जा रहे थे। घायल 12 यात्रियों को इंदौर एमवाय अस्पताल लाया गया है। खरगोन जिले के बड़वाह के पास बेड़िया गांव के नजदीक गुरुवार सुबह स्कूल बस पलट गई। ग्रीन वैली स्कूल बस में करीब 30 बच्चे बैठे थे। हादसे में 5 बच्चों को चोट आई है। उन्हें सेल्दा प्लांट के अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी लगते ही बच्चों के पेरेंट्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट के प्रति नाराजगी जताई। कानापुर में स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की बस आसपास के गांवों के बच्चों को लेकर गुरुवार सुबह आ रही थी। कमोदवादा-सालाखेडी तरफ से बच्चों को लाने के बाद सुबह करीब 9 बजे सेल्दा पट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट