Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुलरजीरी बफार्नी झरने में डूबा छात्र, 19 घंटे बाद मिला शव

इंदौर। इंदौर के 50 से अधिक युवाओं का एक ग्रुप घूमने के लिए बफार्नी झरने गया थ, जहां कुंड में चार दोस्त खेलते-खेलते गिर गए थे। इनमें एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन को बचा लिया गया। डूबे हुए युवक को ढूंढने के लिए रविवार सुबह से रेस्क्यू अभियान चलाया गया, आखिरकार 19 घंटे बाद उसका शव मिला। बताया जा रह है कि झरने में सभी दोस्त मस्ती कर रहे थे कि अचानक चार दोस्त झरने के पास ही कुंड में खेलते-खेलते गिर गए। साथियों ने ग्रामीणों की मदद से तीन दोस्तों को तो बचा लिया, लेकिन एक दोस्त मिल नहीं पाया।

50 युवाओं के साथ गया था वैदिक

उसकी तलाश में देर शाम तक रेस्क्यू चलाया गया, लेकिन पता नहीं चला था। नालछा विकासखंड स्थित गुलरजीरी के बफार्नी झरने में पिकनिक मनाने आए 50 युवाओं के ग्रुप के 18 वर्षीय वैदिक पुत्र प्रमोद तिवारी निवासी पाटनीपुरा दोस्तों के साथ खेलते खेलते झरने के नीचे बने बड़ाकुंड में जा गिरा। तैरना ना आने के कारण कुंड में नीचे चला गया। उसके अन्य तीन मित्र भी कुंड में में गिर गए थे। उन्हें जैसे-तैसे साथियों और ग्रामीणों ने बचाया पर वैदिक लापता हो गया था। जानकारी मिलने पर नालछा थाना प्रभारी जयदीप सोलंकी दल बल के साथ वहां पहुंचे। वैदिक की तलाश में रेस्क्यू दल भी घटनास्थल पर पहुंचा।

सुबह 11 बजे मिला शव

रविवार सुबह वैदिक की तलाश शुरू की गई। सुबह 11 बजे उसका शव मिला। पुलिस के मुताबिक लगभग 50 युवाओं का ट्रैकिंग दल नालछा विकासखंड की कुंज रोड पंचायत के मजरे गुलरजीरी से भी अंदर जंगल में बफार्नी वाटर पार्क पिकनिक मनाने आए थे। यह लोग एक बस में वहां पहुंचे थे। उसी समय वैदिक अपने दोस्तों के साथ पानी के अंदर मस्ती कर रहा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में जाने लगा। उसके साथ तीन अन्य मित्र पीयूष, हर्ष और जानू भी डूबने की स्थिति में थे, जिन्हें उपस्थित ग्रामीणों और साथियों ने जैसे-तैसे निकाला। उनके शरीर से पानी निकालने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए रवाना किया। तीनों दोस्तों की तो जान बच गई, लेकिन वैदिक का पता नहीं चल पाया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट