Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Mobile Game Addiction: 16 साल के बच्चे ने मोबाईल गए के लिए माँ के खाते से उड़ाए 36 लाख रु.

Mobile Game Addiction: 16 साल के बच्चे ने मोबाईल गए के लिए माँ के खाते से उड़ाए 36 लाख रु.

Mobile Game Addiction: नई दिल्ली। हैदराबाद में 16 साल के बच्चे ने अपनी मां के बैंक अकाउंट से 36 लाख रु. गेमिंग (Mobile Game) में खर्च कर डाले हैं। हैदराबाद साइबर पुलिस के मुताबिक 16 साल के बच्चे ने फ्री फायर गेम(Mobile Game) खेलने के लिए रुपए खर्च कर डाले हैं।

जानकारी के अनुसार वह अपने दादा के स्मार्टफोन पर गेम खेलता था। उसने अपनी मां के बैंक अकाउंट से सबसे पहले 1,500 रु. खर्च किए थे और उसके बाद 10,000 रु. खर्च किए। उसके बाद उसने एक बार गेम (Mobile Game) में हथियार खरीदने के लिए 1.45 लाख रु. और फिर 2 लाख रु. खर्च किए। कुछ महीने के बाद इस पूरे मामले का तब खुलासा हुआ जब उसकी मां बैंक में पैसे निकालने गई। बैंक वालों ने बताया कि उनके अकाउंट से 36 लाख रु. गेम (Mobile Game) पर खर्च किए हैं। बैंक से जानकारी मिलने के बाद मां ने साइबर पुलिस में इसकी शिकायत की है।

गेमिंग के चक्कर में खर्च किए 52 लाख, खाते में बचे 5 रु.

इधर चीन में 13 वर्षीय एक छात्रा की ऑनलाइन गेमिंग (Mobile Game) की लत के कारण उसके परिवार को 449,500 युआन का नुकसान हुआ, जो लगभग 52,19,809 रु. के बराबर है। बच्ची की मां के बैंक अकाउंट में अब सिर्फ 5 रु. ही बचे हैं। बच्ची ने अपनी मां के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन टूल, गेम्स और इन-गेम आइटम्स खरीदने में किया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की के टीचर को उस पर शक हुआ।

टीचर की मानें तो स्कूल टाइम में लड़की के फोन का स्क्रीन यूज टाइम बहुत अधिक था। सूचना मिलने पर बच्ची की मां ने अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स की जांच की तो पता चला कि उसके अकाउंट में सिर्फ 0.5 युआन (लगभग 5 रु.) बचे हैं। पिता के पूछने पर बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी दी है। बच्ची ने बताया कि उसने गेम्स, इन गेम पचेंज और अपने 10 क्लासमेट्स के लिए भी ऑनलाइन गेम खरीदने में पैसे खर्च किए हैं। इसमें उसने एक लाख युआन (लगभग 11,61,590 रु.) खर्च किए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट