Mradhubhashi
Search
Close this search box.

निमाड़ में गणगौर की धूम, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे माता की बाड़ी

निमाड़ में गणगौर की धूम बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे माता की बाड़ी

धार जिले के धरमपुरी मे निमाड़ क्षेत्र का प्रसिद्ध पर्व माता गणगौर का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ में मनाया जा रहा है,,गणगौर तीज के अवसर पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता की बाड़ी पहुंचे जहां माता के जवारों की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया,,इस दौरान गणगौर माता के रथों में ज्वारें विराजित किए और ढोल-ढमाकों के साथ गणगौर माता के रथों को अपने अपने घर लाए गए,,बता दें कि बाड़ी‌ पूजन का दौर अल-सुबह से शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर पूजन अर्चन के साथ दर्शन भी किए,,आपको बता दें कि गणगौर पर्व को लेकर हर कोई माता गणगौर की भक्ति में लीन नजर आ रहा है और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।

पूरे नगर में माता गणगौर के गीत सुनाई दे रहे हैं. भारी गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी भक्तों में आस्था को लेकर कोई कमी देखने को नहीं मिली,, गणगौर पर्व को लेकर इस बार नगर परिषद धरमपुरी के द्वारा अच्छी व्यवस्थाएं की गई थी और पुलिस जवानों की भी तैनाती रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट