Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट को 96 देशों से मिली मंजूरी, 266 दिन बाद कोरोना वायरस के सबसे कम केस

नई दिल्ली। भारतीय कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र को 96 देशों ने स्वीकार कर लिया है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि नागरिकों के लिए अच्छी बात है कि दुनियाभर के देश भारतीय कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र को मंजूरी दे रहे हैं। देश में अब तक 109 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।

कोवैक्सिन और कोविशील्ड को मिली मान्यता

केंद्रीय स्वास्थ्य मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में अब तक 109 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। ‘हर घर दस्तक’ के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान को अंजाम देने के लिए सभी घरों में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने अब तक 8 टीकों को ईयूएल (आपातकालीन उपयोग सूची) में शामिल किया है। हमें खुशी है कि इनमें से दो भारतीय टीके कोवैक्सिन और कोविशील्ड को भी जगह मिली है। अब तक 96 देशों ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड को मान्यता दे दी है। उन्होंने बताया कि इन देशों की जानकारी कोविन एप के जरिए आॅनलाइन प्राप्त की जा सकती है। लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर माह में आस्ट्रेलिया और पांच अन्य देशों के अलावा दुनिया के 30 से अधिक देशों ने भारत के कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दी थी।

266 दिन में कोरोना वायरस के सबसे कम केस

देश कोरोना महामारी से जंग जीतने में लगातार कामयाब हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में केवल 10,126 नए मामले सामने आए हैं। ये पिछले 266 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 1,40,638 हो गई है, जो पिछले 263 दिन में सबसे कम है। वहीं, बीते 24 घंटे में महामारी से 332 लोगों की मौत हो गई है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,61,389 हो गई।

स्वस्थ होने की दर 98.25 प्रतिशत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 32 दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 135 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,40,638 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.41 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में सक्रीय मरीजों की संख्या में 2,188 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट