इंदौर में तालिबानी तरीके से युवक की पिटाई - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

इंदौर में तालिबानी तरीके से युवक की पिटाई

युवक की पिटाई

इंदौर.  अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में चार बदमाशों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की। जानकारी अनुसार युवक देर रात वह मां की कीमोथेरेपी की दवा लेने के लिए महू नाका गया था। इसी दौरान चार बदमाश आए। उन्होंने उसके कपड़े उतार दिए।

इसके बाद उसे केशर बाग पुल की पटरी के पास लाए। यहां लाठी- डंडों, बेल्ट और अन्य हथियारों से पीटा। यही नहीं, आरोपी उसके पास से 10 हजार रुपए और मोबाइल भी लूट ले गए। इधर, पुलिस ने शिकायत पर चारों बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है।

अन्नपूर्णा थाना प्रभारी गोपाल परमार ने बताया कि फरियादी ने बताया है कि युवक पीड़ित आकाश की बहन से शादी करना चाहता था। बहन की शादी और कहीं होने के कारण वह नाराज था। इसके बाद मंगलवार देर रात वह आकाश को कहीं ले गया। दोस्तों के साथ उसकी पिटाई की है। वहीं, आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। पीड़ित आकाश पिता विजय खेडे निवासी सिल्वर ऑक्स कॉलोनी है। उसे बदमाश नितिन बामनिया, अभिषेक इंगले, लल्ला और कालू ने मंगलवार रात लाठी-डंडों और बेल्ट से पीटा। इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट नहीं करने के लिए पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।