Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दुश्‍मन के मंसूबे नाकामयाब करने के लिए जम्मू एयरबेस को मिला सुरक्षा कवच

जम्‍मू। जम्मू कश्मीर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। भविष्‍य में ड्रोन हमले जैसी घटना दोबारा न हो इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। एयरफोर्स स्‍टेशन पर किसी भी हमले को रोकने के लिए अब एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही पूरे इलाके में जैमर भी लगाए गए हैं, ताकि दुश्‍मन के किसी भी दुस्‍साहस का मुंहतोड़ जवाब दि‍या जा सके। दरअसल एयर फोर्स स्टेशन सतवारी में हमले के बाद लगातार दूसरे दिन सेना के क्षेत्र में ड्रोन देखा गया था। इसके बाद सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। नाकों को बढ़ा दिया है।

सभी सेना क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी

सभी सेना क्षेत्रों में सुरक्षा को कड़ा किया गया है, ताकि आतंकियों की तरफ से कोई हमला ना किया जा सके। इसके अलावा सीमावर्ती जिले राजौरी में बुधवार को ड्रोन मशीनों के स्‍टोरेज, बिक्री, ट्रांसपोर्ट और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया। राजौरी के डीएम राजेश कुमार शवन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिसके पास ड्रोन या ऐसी वस्तुएं हैं उन्हें स्थानीय पुलिस थाने में जमा करना होगा। आदेश में कहा गया कि मैपिंग, सर्वेक्षण और निगरानी के लिए सरकारी एजेंसियों को ड्रोन के उपयोग की अनुमति है किंतु उन्हें इसके लिए स्थानीय पुलिस थाने और कार्यकारी मजिस्ट्रेट को बताना होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट