Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Earthquake Alert: भूकंप आने से पहले आपका मोबाइल देगा अलर्ट, गूगल भारत में जल्द लांच करेगा सिस्टम

भूकंप आने से पहले आपका मोबाइल देगा अलर्ट, गूगल भारत में जल्द लांच करेगा सिस्टम

Earthquake Alert on Mobile: आपके मोबाइल में जल्द ऐसी टेक्नोलॉजी आएगी, जो भूकंप(Earthquake) आने से पहले अलर्ट कर देगी। गूगल ने बुधवार को अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वो जल्द भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स को भूकंप(Earthquake) अलर्ट सिस्टम देने वाले हैं। इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है। दरअसल, देश के ज्यादातर राज्य भूकंप(Earthquake) क्षेत्र में आते हैं। घनी आबादी होने से तेज गति का भूकंप(Earthquake) आएगा तो जानमाल की बहुत हानि होगी। ऐसे में गूगल का भूकंप(Earthquake) अलर्ट फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के बहुत काम आएगा।

एंड्रॉयड यूजरों के लिए गूगल जल्द ही भूकंप(Earthquake) अलर्ट सिस्टम लांच करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए गूगल नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर से कंसल्ट भी कर रहा। गूगल के ब्लॉग पोस्ट की मानें तो उसकी यह टेक्नोलॉजी भूकंप(Earthquake) के झटके शुरू होने से पहले वार्निंग भेज देगी। यह सेवा एंड्रॉयड 5 और उसके बाद के संस्करणों में उपलब्ध होगी।

कैसे डिटेक्ट करेगा फोन

गूगल ने कहा सिस्टम फोन को एक मिनी अर्थक्वेक डिटेक्टर में बदल देता है। फोन में मौजूद एक्सेलेरोमीटर का सीस्मोग्राफ की तरह भूकंप अलर्ट सिस्टम इस्तेमाल करता है। जब फोन चार्जिंग पर न लगा हो और हिल-डुल न रहा हो तो वो भूकंप के शुरुआती संकेतों को पहचान सकता है। कई फोन एक साथ भूकंप के झटके की पहचान करते हैं तो गूगल के सर्वर को पता लगेगा।

अपने फोन में Android Earthquake Alerts को कैसे ऑन करें

फोन की सेटिंग्स में जाकर Safety & emergency पर टैप करें। फिर Earthquake alerts पर टैप करना होगा। आपको Safety & emergency विकल्प न दिखे तो Location पर टैप कर Advanced पर जाएं। फिर Earthquake alerts पर टैप कीजिए। इसके बाद इस विकल्प को ऑन करें।

अपने फोन में Android Earthquake Alerts को कैसे ऑन करें
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट