दिल्ली की मेट्रो हर कुछ दिनों में सुखियो में रहती है और मेट्रो की सुखियो में रहने की वजह है, उसके वो यात्री जो अपनी सारी मर्यादा भूल कर अश्लीलता करते हुए नजर आते है। अब, एक वीडियो जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमे देखा जा सकता है की ब्लू लाइन मेट्रो में एक प्रेमी जोड़ा लिप लॉक करते हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो में कपल को मेट्रो कोच के फर्श पर बैठे देखा जा सकता है। वीडियो में आगे, लड़का उस लड़की को किस करता है जो उसकी गोद में सिर रखकर लेटी है। वही वीडियो में आस पास के लोगो की आवाज सुनी जा सकती है जिसमे एक महिला कहती है अगला स्टेशन ‘झंडेवालान’ है, जो ब्लू लाइन पर पड़ता है। “आप दिल्ली मेट्रो का नाम बदलकर P0rnHub क्यों नहीं कर देते।
इंटरनेट की जनता को इस कपल हरकत ठीक नहीं लगी, जिसके चलते वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। बहुत से यूजर्स कपल के लिए भला-बुरा बोल रहे हैं, वहीं कुछ तो मजाकिया कमेंट कर रहे हैं। जैसे कुछ यूजर्स ने लिखा कि लड़का लड़की को सीपीआर दे रहा है। जबकि कईयों ने इसे अशलील बताया। कुछ यूजर्स ने कहा कि आजका युवा कहां फंस गया है। कैसे करियर बनाएगा। वहीं कुछ लोगों ने ट्वीट कर ‘दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन’ (DMRC) से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने की गुजारिश की है।
यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। Twitter पर @SonOfChoudhary नाम के यूजर ने 9 मई को यह 30 सेकंड का क्लिप शेयर किया और लिखा – दिल्ली मेट्रो का नाम बदलकर पोर्नहब क्यों नहीं रख देते? खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को 5500 से ज्यादा लाइक्स और 1 लाख 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
हम वायरल क्लिप में देख सकते हैं कि मेट्रो रेल के फर्श पर एक लड़का बैठा है और कथित गर्लफ्रेंड उसकी गोद में लेटी हुई है। दोनों बिना किसी झिझक और संकोच के एक दूसरे को लिपलॉक कर रहे हैं। लगता है कि यह वीडियो सामने की तरफ सीट पर बैठे किसी यात्री ने रिकॉर्ड किया होगा।
दिल्ली मेट्रो : कई यूजर करने लगे मजाकिया टिप्पणी

इस घटना के खबरों में आने के बाद तमाम लोगों ने डीएमआरसी की आलोचना की। एक यूजर ने तो DCP दिल्ली मेट्रो को टैग करते हुए ट्वीट किया- क्या आप जाग रहे हैं? वहीं कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उन्हें लड़की नशे में लग रही है। एक शख्स ने लिखा कि क्या हो गया है युवाओं को? अन्य ने मजाकिया कमेंट किया कि सीपीआर दे रहा है लड़की को। बता दें, ‘दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन’ के संचालन और रखरखाव अधिनियम एक्ट में धारा-59 के तहत अभद्रता को दंडनीय अपराध माना गया है।
इसको लेकर बीते दिनों DMRC ने लोगों से मेट्रो में यात्रा के दौरान मर्यादा बनाए रखने की अपील की थी। DMRC ने कहा था कि यात्रियों को ऐसी कोई ड्रेस नहीं पहननी चाहिए या एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए, जिससे साथी यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे। हालांकि, यात्रा करते समय कपड़ों की पसंद व्यक्तिगत मामला है, पर यात्रियों से उम्मीद की जाती है कि वो एक जिम्मेदार नागरिक की तरह आचरण करेंगे।
बता दें कि मेट्रो के संचालन और रखरखाव अधिनियम की धारा 59 के तहत अभद्रता करना दंडनीय अपराध है. यात्रियों से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा सकती है. वीडियो वायरल होने के बाद मेट्रो में निगरानी बढ़ा दी गई है. उधर, लोगों का कहना है कि इस तरह की अश्लील हरकतों के लिए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. बता दें कि दिल्ली मेट्रो बिकनी गर्ल की वीडियो ने खासी सुर्खियां बटोरी थी.