नहीं देखा होगा ऐसा शादी समारोह, जहां टेंट को उड़ा ले गया बवंडर, मेहमानों में मची अफरा- तफरी, Video Viral - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

नहीं देखा होगा ऐसा शादी समारोह, जहां टेंट को उड़ा ले गया बवंडर, मेहमानों में मची अफरा- तफरी, Video Viral

नहीं देखा होगा ऐसा शादी समारोह, जहां टेंट को उड़ा ले गया बवंडर, मेहमानों में मची अफरा- तफरी, Video Viral

मध्यप्रदेश में गर्मी दिन प्रतिदन अपना कहर बरपा रही है। भीषण गर्मी के साथ ही तेज हवाओ का दौर भी जारी है। मई महीने में हो रही शादियों/शादी समारोह पर भी गर्मी के कारण आफत नजर आरही है। इस का उदाहरण देखने को मिला खरगोन जिले में जहा एक शादी समारोह के दौरान टेंट उड़ गया हालांकि कुछ लोगों ने टेंट को पकड़ना भी चाहा लेकिन हवा का बवंडर इस तरह आया की पूरा टेंट छू मंतर हो गया।

नहीं देखा होगा ऐसा शादी समारोह, जहां टेंट को उड़ा ले गया बवंडर, मेहमानों में मची अफरा- तफरी, Video Viral
नहीं देखा होगा ऐसा शादी समारोह, जहां टेंट को उड़ा ले गया बवंडर, मेहमानों में मची अफरा- तफरी, Video Viral
नहीं देखा होगा ऐसा शादी समारोह, जहां टेंट को उड़ा ले गया बवंडर, मेहमानों में मची अफरा- तफरी, Video Viral

शादी समारोह में टेंट उड़ा उस समय लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए।

बतादें कि खरगोन जिले के आदिवासी अंचल के कुसुंबिया गांव में शादीसमारोह की तैयारियों का दौर जारी था तभी अचानक तेज बवंडर आ गया और टेंट मंडप को उड़ा ले गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि टेंट को पतंग के जैसे बवंडर उड़ा ले गया। मीडिया जानकारी के अनुसार यह शादीसमारोह तेरसिंह सुमाल की बेटी का था।

जिसके लिए खेत में टेंट लगाया गया था। जिस समय टेंट उड़ने की घटना सामने आई तब शादी की रस्में पूरी की जा थी। बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण बवंडर उठा और टेंट को लोहे की पाइप समेत उड़ा ले गया। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिस समय टेंट उड़ा उस समय लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।