CBSE (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने शुक्रवार को 12वीं के Result जारी कर दिए हैं। इस बार कुल 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं। लड़कों के मुकाबले लड़कियां 6.01% आगे रहीं। त्रिवेंद्रम रीजन ने 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप पर है। CBSE ने कहा है कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी आज ही जारी किया जाएगा। इस बार CBSE Result टॉपर की लिस्ट जारी नहीं करेगा।
इस साल 5 % कम रहा Result
इस बार इस अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए CBSE ने बड़े बदलाव किए हैं। सबसे पहले टॉपर की लिस्ट की जारी नहीं की जाएगी। यही नहीं छात्रों के फर्स्ट डिवीजन, सेकेंड डिवीजन और थर्ड डिवीजन की जानकारी भी नहीं दी गई है। मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी। सब्जेक्ट टॉपरों को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बतादें कि पिछले साल की तुलना में इस साल 5 % रिजल्ट कम रहा

मार्क्स इम्प्रूव करने के लिए CBSE देगा एक और मौका
जो बच्चे अपने सब्जेक्ट्स में इम्प्रूव करना चाहते हैं उनके लिए एक और मौका है। वे छात्र CBSE की पूरक परीक्षा में बैठकर अपने नंबर इंप्रूव कर सकते हैं। वहीं जिन छात्रों को 5 में से फेल हुए हैं उन छात्रों को कंपार्टमेंट पास करना पड़ेगा, जो संभवतः जुलाई में हो सकता है। यानी छात्रों को अभी से तयारी के लिए 2 महीने का समय मिलेगा। इस साल 12वीं के 16,96,770 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी , जबकि 10वीं के 21,86,940 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।