Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Xiaomi Pad 6: शाओमी का नया टैबलेट देगा लैपटॉप वाला फील, जानें पूरा फीचर्स

Xiaomi Pad 6: शाओमी का नया टैबलेट देगा लैपटॉप वाला फील, जानें पूरा फीचर्स

Xiaomi Pad 6 Features: Xiaomi ने भारत में नया Xiaomi Pad 6 को लांच किया है। इस टैबलेट को कंपनी ने चीन में इस साल की शुरुआत में लांच किया था। इसमें 11 इंच का LCD डिस्प्ले है।
इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलता है। Xiaomi Pad 6 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फुल चार्ज पर दो दिन से अधिक की बैटरी लाइफ रहेगी।

भारत में Xiaomi Pad 6 के 6 GB+ 128 GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 26999 रुपए है। इसके 8 GB+ 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28999 रुपए है। टैबलेट ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट ब्लू कलर में होगा। इसे ICICI बैंक की तत्काल छूट के साथ क्रमशः 23999 और 25999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Xiaomi Pad 6
Xiaomi Pad 6
Xiaomi Pad 6
Xiaomi Pad 6
Xiaomi Pad 6
Xiaomi Pad 6

21 जून से शुरू होगा सेल

कंपनी के मुताबिक भारत में 21 जून से टैबलेट की बिक्री Amazon, Mi.com और अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी। Xiaomi Pad 6 कीबोर्ड और कवर और स्मार्ट पेन (सेकेंड जेन) की कीमत क्रमश: 4999, 1499 और 5999 रुपए है। ये सभी एक्सेसरीज 21 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस

टैबलेट में 11-इंच 2.8K (1800×2880 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है। यह 550 nits तक की पीक ब्राइटनेस, 309 ppi पिक्सेल डेंसिटी, डॉल्बी विजन सपोर्ट और 144 Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल रहा। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले सात रिफ्रेश रेट-30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz, 120Hz और 144Hz में काम करेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट