Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम, रखी नींव

जयपुर। राजस्थान की उपलब्धियों में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। जयपुर में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का कंसट्रक्शन का काम शुरू हो गया है। शनिवार को जयपुर दिल्ली बायपास पर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया।

शिलान्यास कार्यक्रम में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी वर्चुअली जुड़े। गांगुली ने कहा कि मुझे अफसोस है कि मेरा कोलकाता का स्टेडियम अब पिछले पायदान पर आएगा। स्टेडियम का शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। उन्होंने कहा कि आरसीए के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर में आरसीए का अपना स्टेडियम का सपना देखा था। राजस्थान में प्रोफेशनल क्रिकेट का माहौल बन रहा है। दुनिया के 10 में से 7 बड़े स्टेडियम भारत में हैं। राजस्थान का ये स्टेडियम तीसरे स्थान पर होगा।

ये राजस्थान के खिलाड़ी और प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है। गहलोत ने कहा की दीपक चाहर, महिपाल, राहुल चाहर, खलील अहमद और अब रवि बिश्नोई का भारतीय टीम में होना बड़ी उपलब्धि है। ऐसी उम्मीद है कि अब राजस्थान को बीसीसीआई इग्नोर नहीं होने देगा। आईपीएल मैचों में राजस्थान को प्रिफरेंस दीजिए। राजस्थान को यदि मैच देंगे, तो राजस्थान के साथ न्याय होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि पिछले दस साल में काफी संसाधनों का विकास हुआ है। आज बीसीसीआई दुनिया में लीडिंग क्रिकेट बोर्ड है। मैंने काफी दिन जयपुर में बिताए हैं। भले ही जूनियर क्रिकेट या रणजी की बात की जाए, यहां का एसएमएस स्टेडियम बेहतरीन है। लेकिन अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बना रहे हैं, यह खुशी की बात है।

करीब तीन साल में काम पूरा करने का लक्ष्य

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के प्रोजेक्ट का काम ढाई से तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है। जयपुर में भी 100 एकड़ की जमीन पर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है। यह देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इसमें 75 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता विकसित की जाएगी। स्टेडियम का निर्माण 2 फेज में कराया जाएगा। इस स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्टिस ग्राउंड, एक क्रिकेट एकेडमी के अलावा हॉस्टल, पार्किंग, स्पोट्‌र्स क्लब, होटल और जिम की आदि सुविधाएं होंगी, जो इंटरनेशनल लेवल की होगी।

मोटेरा है सबसे बड़ा स्टेडियम

अहमदाबाद में बना मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। वहीं, आॅस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की क्षमता एक लाख दर्शक है। ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वहीं, अब जयपुर में बनने वाला यह स्टेडियम देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा। जहां 75 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। पहले चरण में स्टेडियम निर्माण में कुल 280 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जिसमें स्टेडियम के साथ ही प्रैक्टिस ग्राउंड के साथ ही हॉस्टल, स्पोर्ट्स क्लब और जिम भी बनाया जाएगा। शिलान्यास समारोह में वैभव के साथ ही उनकी बेटी काश्विनी गहलोत, आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर, कमेटी के चेयरमैन सलाहकार जीएस संधू, खेल परिषद के पूर्व चेयरमैन शिवचरण माली मौजूद रहे।

9 साल से अटका था जमीन का मामला


जयपुर में आरसीए को जमीन देने का मामला पिछले 9 साल से अटका पड़ा था। अशोक गहलोत जब साल 2008-13 में मुख्यमंत्री थे। तब यह जमीन देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। साल 2014 में जमीन का अलॉटमेंट भी हो गया था, लेकिन बाद में आरसीए में विवाद होने के बाद जमीन का अलॉटमेंट कैंसिल हो गया था। इसके बाद जब आरसीए में वैभव गहलोत अध्यक्ष बने तो वापस जमीन लेने की प्रोसेस शुरू हुई। इसके बाद आरसीए को डीएलसी रेट की 30 प्रतिशत कॉस्ट पर जमीन अलॉट हो गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट