Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाभी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी कैदी की भेरूगढ़ जेल में संदिग्ध मौत

उज्जैन। शहर के भेरूगढ़ जेल में बंद कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। कैदी का पीएम जिला अस्पताल में किया जा रहा है। मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। परिजनों को सुबह करीब फोन पर सूचना दी गई जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।

बता दें कि सद्दाम बीते 6 महीने से भेरूगढ़ जेल में बंद था। उसके साथ उसके पिता शेरू भी इसी मामले में जेल में बंद है। दोनों पर सद्दाम की भाभी साहिबा ने जान लेवा हमले का आरोप लगाया था। साहिबा पर दोनों ने चाकू से हमला किया था जिसके बाद दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। सद्दाम के भाई सुल्तान ने साहिबा से शादी की थी लेकिन 6 महीने पहले पारिवारिक विवाद के चलते साहिबा उसके मायके चली गई थी, इसी दौरान सुल्तान ईद पर दोनों बच्चों से मिलने गया था, जहां साहिबा के मायके वालों ने सुल्तान पर जानलेवा हमला कर दिया था। सुल्तान पर घासलेट डालकर उसे आग लगाई गई थी जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में साहिबा के मायके पक्ष के लोग जेल में बंद हैं इसके बाद साहिबा पर दोनों पिता-पुत्र ने जानलेवा हमला किया था।

फिलहाल जिला अस्पताल में शव का पीएम किया जा रहा है। मामले में कलेक्टर ने न्यायिक जांच के आदेश जारी किए हैं।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट