Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ईरान में हिजाब के खिलाफ औरतों की क्रांति, महिलाओं के बाल काटने की वीडियो वायरल

तेहरान ईरान में हिजाब पहनना अनिवार्य है. ऐसा ना करने पर सज़ा का भी प्रावधान है. लेकिन आज पूरी दुनिया की महिलाएं हिजाब के खिलाफ आवाज उठा रही हैं.

ईरान में अब हिजैब के खिलाफ क्रांति शुरु हो गई है क्यों कि हिजाब के नाम पर ईरान में एक लड़की को पीट-पीटकर मार दिया गया. 22 साल की महासा अमीनी को ईरान की पुलिस टीम ने ही मार डाला.दरअसल उसकी कुछ जुल्फें बाहर आ रही थीं.

इसी वजह से कुछ हिजाबधारी महिलाओं और ईरान पुलिस ने महासा को जबरदस्ती पकड़कर बुरी तरह से मारा पीटा. पुलिस स्टेशन में भी उसे खूब टॉर्चर किया गया .जब उसकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई, तब उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. महासा अमीनी की मौत ने ईरान की उन महिलाओं को भड़का दिया है, जो हिजाब से खुद को बंधा हुआ मान रही थीं. ईरान की महिलाओं ने हिजाब के खिलाफ अपना गुस्सा, कुछ इस तरह से जाहिर किया है.

अब आप ये वीडियो देखिए जिसमें एक महिला ने अपने सिर से हिजाब उतारकर अपनी हिल्स साफ की .इन महिलाओं ने विरोध के तौर पर अपने बाल काट दिए. कुछ ने अपने हिजाब को ही आग लगा दी. हिजाब को ये महिलाएं अपनी जिदंगी से दूर कर देना चाहती हैं. वे खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती भी दे रही हैं।

महसा अमीनी की मौत के बाद अमेरिका के वॉशिंगटन, कनाडा को टोरंटो, फ्रांस के पेरिस में भी महिलाओं ने रैलियां निकाली हैं। महास अमीनी की मौत के बाद, ईरान की सड़कों पर बवाल खड़ा हो गया है. बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियां, उसकी मौत और हिजाब के कट्टरवादी नियमों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट