Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बड़वाह के ग्रामीण क्षेत्रों में नारी सम्मान योजना के शिविर लगाकर महिलाओं के फार्म भरे गए

बड़वाह के ग्रामीण क्षेत्रों में नारी सम्मान योजना के शिविर लगाकर महिलाओं के फार्म भरे गए

विपिन जैन/बड़वाह – बड़वाह के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम रतनपुर, बेडीपुरा, गंगापुर भोराई, हीरापुर, कीठूद आदि में नारी सम्मान योजना के शिविर लगाकर महिलाओं के फार्म भरे गए। इस मौके पर पूर्व केबिनेट मंत्री बहन विजय लक्ष्मी साधो जी ने भी कैंप स्थल पर आकर उपस्थित महिलाओं को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के द्वारा प्रदेश को जनता को दिए गए पांच प्रमुख वचनों को जानकारी देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके कांग्रेस को सरकार बनाने की अपील की।

डॉक्टर साधौ ने बड़वाह के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारी सम्मान के कैंप स्थल पर आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निलेश रोकड़िया, शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, प्रदेश प्रतिनिधि सोहन शाह ने बताया कि कांग्रेस परिवार के ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने गांवों की रहवासी बस्तियों में भ्रमण कर महिलाओं को कांग्रेस जनों द्वारा लगाए गए कैंप की जानकारी देकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरने की अपील की। और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में महिलाओं के फार्म भरे गए।

बड़वाह के ग्रामीण क्षेत्रों में नारी सम्मान योजना के शिविर लगाकर महिलाओं के फार्म भरे गए
बड़वाह के ग्रामीण क्षेत्रों में नारी सम्मान योजना के शिविर लगाकर महिलाओं के फार्म भरे गए

कांग्रेस नेता नरेंद्र पटेल, अशोक जैन, डोंगर सिंह खंडाला शोभाग पटेल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के लिए समान रूप से दिए गए कमलनाथ के पांच वचनों में महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए प्रतिमाह, पांच सौ रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर, बिजली उपभोक्ताओं को सौ यूनिट बिजली का बिल माफ और दो सौ यूनिट का बिल हाफ, किसानों की दो लाख रुपए की कर्ज़ माफी की योजना पूरी करने और कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की गई है। बड़वाह विधानसभा में नारी सम्मान योजना के फार्म भरे जाने को लेकर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निभाई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट