Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती कर महिला को फंसया, नौकरी लगाने व मार्कशीट बनाने के नाम पर ठगे 1.25 लाख रुपए

इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती कर महिला को फंसया, नौकरी लगाने व मार्कशीट बनाने के नाम पर ठगे 1.25 लाख रुपए

पीथमपुर पुलिस ने दर्ज किया एक व्‍यक्ति के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज

आशीष यादव/धार.- इंस्‍टाग्राम/इंटरनेट पर ठगी के अलग-अलग तरीके निकालकर ठग लोगों को लूटते है। आए दिन इस तरह के केस देखने को मिलते है। इस बार भी इसी तरह का इंस्‍टाग्राम का एक मामला पीथमपुर में देखने को मिला है। जहां पर सोशल मीडिया साइट इंस्‍टाग्राम पर एक ठग ने पहले तो महिला से बातचीत शुरू की, फिर महिला से कुछ वक्‍त बात कर विश्‍वास हासिल किया और उसके बाद नौकरी दिलवाने और मार्कशीट बनवाने के नाम पर महिला से 1 लाख 25 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया।

पीडि़त महिला ने ठगी के बाद पुलिस की शरण ली है। पीथमपुर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल 6 माह पहले सोशल मीडिया साइट इंस्‍टाग्राम पर पीडि़त महिला मंजू पंवार पर गौतम नाम के व्‍यक्ति ने बात कर दोस्‍ती की। इसके बाद लगातार बातचीत कर गौतम नामक व्‍यक्ति महिला का विश्‍वास हासिल करने में लगा रहा। इसके बाद महिला मंजू को नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। पुणे में 35 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी दिलवाने का लालच दिया। साथ ही शर्त रखी कि पहले तो अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी है।

इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती कर महिला को फंसया, नौकरी लगाने व मार्कशीट बनाने के नाम पर ठगे 1.25 लाख रुपए
इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती कर महिला को फंसया, नौकरी लगाने व मार्कशीट बनाने के नाम पर ठगे 1.25 लाख रुपए

साथ ही 10वीं और 12वीं की मार्कशीट जरूरी रहेगी। लेकिन महिला 8वीं तक ही पढ़ी लिखी थी। यहीं पर गौतम नामक व्‍यक्ति की बात पर महिला ठगा गई। अच्‍छी तनख्‍वाह देखकर महिला मंजू ने वहीं किया जो गौतम कहता गया। गौतम ने अंग्रेजी सीखने और मार्कशीट बनवाने के नाम पर महिला मंजू से रुपए एठने शुरू कर दिए।

लोन लेकर दिए 1.25 लाख रुपए : पीडि़त महिला मंजू ने बताया कि 4 हजार रुपए से शुरूआत की। महाराष्‍ट्र के दस्‍तावेज तैयार करने के लिए दो बार में साढ़े 7 हजार रुपए बैंक खाते में डलवाए गए। पीडि़त मंजू ने बताया घर का सामान और ज्‍वेलरी बेचकर पैसे दिए। इसके बाद भी मार्कशीट बनवाने और अंग्रेजी सीखने के लिए रुपए मांगे तो मैंने 1 लाख 25 हजार रुपए का लोन लिया और पैसेे डलवाए। लेकिन इसके बाद गौतम ने जवाब देना बंद कर दिया। इसके बाद महिला मंजू को ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस की शरण ली। मंजू के आवेदन के बाद पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है।

रीवा के व्‍यक्ति के खिलाफ केस दर्ज : पीडि़त महिला मंजू की रिपोर्ट पर पीथमपुर पुलिस ने आरोपी हीरालाल पिता लक्ष्‍मीकांत निवासी मनगांव रीवा के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में हीरालाल के खिलाफ नौकरी लगाने व मार्कशीट बनाने के नाम पर 1 लाख 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट