Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धार के औघोगिक क्षेत्र में पाइप बनाने वाली मशीन की चपेट में आने से महिला की मौत

धार के औघोगिक क्षेत्र में पाइप बनाने वाली मशीन की चपेट में आने से महिला की मौत

फैन में सिर फंसने से संभलने का भी नही मिला मौका, सिर में गंभीर चोटो आने से मौके पर मौत

आशीष यादव/धार। शहर के साई औघोगिक क्षेत्र में पाइप बनाने वाली फैक्‍ट्री में काम करने वाली एक महिला की मशीन चपेट में आने से मौत हो गई। महिला मशीन के स्‍पीच को बंद करने के लिए गई थी तभी उसके सिर के बाल मशीन के ड्रायर में आ गए जिससे मशीने ने उसे अपनी और खिंच लिया। महिला को मशीन में फंसा देख वहां काम कर रहे अन्‍य मजदूरों ने मशीन को बंद कर महि‍ला को लेकर जिला अस्‍पताल आए जहां सिर में गंभीर चोटे आने से डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार साई औघोगिक क्षेत्र में कृषि पाइप बनाने वाले फैक्‍ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। फैक्‍ट्री में लंच होने से संगीता पति शेरु निवासी नालछा मशीनों को बंद करने के लिए गई थी, तभी मशीन को ठंडा करने के लिए लगाए गए फैन की चपेट में आ गई। मशीन के फैन में उसके बाल और दुप्‍पटा आने से महिला पंखे में बुरी तरह फंस गईा। संगीता को मशीन में फंसा देख पति शेरु और मजदूरों ने उसे कडी मशक्‍कत के बाद फैन से निकाला और जिला अस्‍पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संगीता पंखे में इस तरह फंस गई थी जिससे उसे सिर के बाल भी उखड कर अलग हो गए।

धार के औघोगिक क्षेत्र में पाइप बनाने वाली मशीन की चपेट में आने से महिला की मौत
धार के औघोगिक क्षेत्र में पाइप बनाने वाली मशीन की चपेट में आने से महिला की मौत

फैक्‍ट्री के संचालक पुष्‍पेद्र शर्मा ने बताया कि सुबह के समय लंच पर जाने के लिए संगीता मशीन को बंद करने के लिए गई थी जहां मशीन को ठंडा करने के लिए रखे फैन में फंसने से उसकी मौत हो गई। संगीता और उसका पति तीन सालो से फैक्‍ट्री में काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट