Mradhubhashi
Search
Close this search box.

10 से 13 अप्रैल जनपद स्तर पर लेंगे रोजगार भर्ती शिविर

10 से 13 अप्रैल जनपद स्तर पर लेंगे रोजगार भर्ती शिविर

खरगोन – मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व जिला पंचायत खरगोन के सहयोग से जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने के लिये जनपद स्तरीय रोजगार भर्ती शिविर 10 अप्रैल से 13 अप्रैत तक आयोजित होंगे।

भर्ती शिविर में एलएण्डटी कन्स्ट्रक्शन स्कील ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, अहमदाबाद प्रतिभाग करेगी। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए 5वीं से 12वीं या आईटीआई (फिटर, कारपेन्टर, वेल्डर, मेसन) तथा 18 से 35 वर्ष के आवेदक शामिल हो सकते हैं। कंपनी द्वारा निःशुल्क 02 माह का कौशल प्रशिक्षण, आवास सुविधा एवं भोजन की सुविधा दी जाएगी।

भर्ती शिविर में आवेदक की शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीयन (अनिवार्य), जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज का फोटो के साथ शामिल हो सकते हैं। रोजगार भर्ती शिविर 10 अप्रैल को जनपद पंचायत सभागार खरगोन में, 11 अप्रैल को बीआरसी भवन, टंट्या मामा भवन के पास भीकनगांव में, 12 अप्रैल को सामुदायिक भवन नया बस स्टेण्ड कसरावद में तथा 13 अप्रैल को जनपद पंचायत महेश्वर में मां अहिल्या सभाग्रह में आयोजित किए जाएंगे। रोजगार भर्ती शिविर प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट