/

आबकारी अधिकारी के खिलाफ पत्नी ने करवाया प्रकरण दर्ज, जाने क्या है वजह

दहेज प्रथा

इंदौर. भंवरकुआं थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर पति जो अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी पर पदस्थ है और सास ससुर के खिलाफ मारपीट और तलाक लेने के लिए दबाब बनाने का प्रकरण दर्ज किया हैं। मामले में जिला आबकारी अधिकारी के पिता और मां को भी आरोपी बनाया गया है पिता इंदौर में टीआई रह चुके है।

अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही की पत्नी फहरत नाजनीन ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके पति विनय रंगशाही , सास शीतल और ससुर अशोक रंगशाही उन्हें परेशान करते है । लगातार तलाक के लिए दबाब बना रहे है । जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है । अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के पिता अशोक रंगशाही डीएसपी के पद पर रह चुके है। फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।