Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Windows 11, की जानिए क्या है खूबियां

माइक्रोसॉफ्ट ने एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपने नए विंडोज Windows 11 को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले 2015 में Windows 10 को लॉन्च किया गया था। Windows 11 के साथ डिजाइन, इंटरफेस और स्टार्ट मीनू को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। विंडोज स्टार्ट साउंड में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा। Windows 11 के साथ वेलकम स्क्रीन के साथ Hi Cortana को हटा दिया गया है और लाइव टाइटल भी आपको नए विंडोज में देखने को नहीं मिलेगा। Windows 11 की डिजाइन के साथ माइक्रोसॉफ्ट की प्लानिंग macOS और Chrome OS को टक्कर देने की है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि विंडोज-11 इस साल के अंत तक नए कंप्यूटरों और अन्य उपकरणों में उपलब्ध होने लगेगा और विंडोज-10 के उपयोगकर्ताओं को अपने सिस्टम में इसका अपडेट निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे पहला संस्करण 1985 में लॉन्च किया गया था ।

फ्रेश स्टार्ट मीनू मिलेगा

नए विंडोज के साथ आपको एक फ्रेश स्टार्ट मीनू मिलेगा जिसमें नया साउंड समेत नया इंटरफेस भी शामिल है। विंडोज के कॉर्नर की डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए iPadOS जैसी है। स्टार्ट मीनू को अब सेंटर में जगह दी गई है। 1996 के बाद यह पहला मौका है जब स्टार्ट मीनू लेफ्ट की जगह सेंटर में दिया गया है। एप की प्लेसमेंट काफी हद तक macOS और Chrome OS जैसी है, हालांकि प्लेसमेंट को आप अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं। स्टार्ट मीनू में आपको लाइव टाइटल भी देखने को नहीं मिलेगा।

Window 8.1 चलाने वाले यूजर्स भी कर सकते हैं. Window 11 का इस्तेमाल

Windows 11 का इस्तेमाल अब Window 7 और Window 8.1 चलाने वाले यूजर्स भी कर सकते हैं. Window 11 का इस्तेमाल अभी तक सिर्फ Window 10 चलाने वाले यूजर्स की कर पा रहे थे लेकिन अब Window 7 और Window 8.1 वाले यूजर्स भी फ्री अपग्रेड के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसका इंटरफेस Window 10 से काफी अलग होगा

इस सिस्टम में नया स्टार्ट मेन्यू होगा। इसका इंटरफेस Window 10 से काफी अलग होगा। अगर आपके Window 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो Window 11 का फ्री अपग्रेड आपको भी मिल सकता है। Windows 11 के साथ कंपनी विजुअल चेंज तो करेगी, लेकिन साथ ही फीचर्स भी नए मिलेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट एक नए एप स्टोर पर भी काम कर रहा है।

दूसरी और डिजाइन,ऑडियो से लेकर फोल्डर का आकार और शेप भी बदल सकता है। इसके अलावा इसमें Xbox Auto HDR का सपोर्ट और, ब्लूटूथ ऑडियो को बेहतर बनाया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट एक नए एप स्टोर पर भी काम कर रहा है। Statcounter द्वारा जारी किए गए एक रिकॉर्ड के मुताबिक Window 10 के बाद Window 7 दुनिया भर का दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है। मई तक विंडोज 7 का मार्केट शेयर 15.52% है. वहीं Window 8.1 तीसरे नंबर पर है और इसका मार्केट शेयर 3.44% है जबकि Window 8 की हिस्सेदारी सिर्फ 1.27% ही है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट