Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर से खंडवा जाते समय तेज रफ्तार बस नाले में पलटी, दो महिलाओं की मौत, 38 यात्री घायल, देखें Video

मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाले इंदौर – इच्छापुर हाईवे पर रविवार की दोपहर एक बड़ा सड़र हादसा हो गया। बता दें कि, इंदौर से खंडवा जा रही 40 यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 38 यात्री घायल हुए हैं। बस सवार घायलों की मानें तो गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस 10 से 15 फीट नीच पुलिया में जाकर पलट गई।

बस में करीब 40 लोग सवार थे। सिमरौल भैरव घाट से उतरते समय बस का ब्रेक फेल हो गया। इससे वह नाले में पलट गई। राहगीरों ने घायलों को बस से निकाला। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। दो महिलाएं सावित्रीबाई और सविता की हादसे में जान चली गई। दोनों खंडवा की रहने वाली बताई जा रही हैं।

सूचना मिलते ही सिमरौल थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है। दोनों महिलाओं का शव एमवाय अस्पताल इंदौर में हैं। हादसे के बाद ग्रामीण डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी, ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विरदे और इंदौर एडीएम मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल के पास ही शारदा ढाबा है। यहां मौजूद संतोष जायसवाल ने बताया कि अचानक जोरदार आने के बाद चीख-पुकार मच गई। ढाबे पर काम करने वाले और खाना खाने वाले लोग तुरंत घटनास्थल के पास भागे। जब हम वहां पहुंचे तो महिलाएं और बच्चे रो रहे थे। कई लोग बस में फंसे थे। हमने घायलों को निकाला। कुछ महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस जायसवाल ट्रैवल्स की है।

बस में सवार यात्री सुनील मालाकार ने बताया कि बस जब सिमरोल भैरव घाट पर पहुंची तो उसका शॉफ्ट टूट गया। हमने ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा लेकिन उसने हमारी बात नहीं मानी। मैं और मेरे साथी राकेश मालाकार बस से कूद गए। दो ड्राइवर थे वे भी नीचे कूद गए। गाड़ी पलटने से यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बस में बच्चे भी सवार थे। हम दोनों घायलों को निकालकर ऊपर लेकर आए। इसमें 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। राकेश मालाकार ने बताया कि मैं इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से दोपहर 12.30 बजे खंडवा जाने के लिए बस में सवार हुआ था। बस के दोनों ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। ओवरटेक करने के दौरान बस का शॉफ्ट टूट गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट