Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Weather Update 25 june: मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत इन भारी बारिश होगी, महाराष्ट्र में इस जगह तक पहुंचा मानसून

weather update 25 june 2023

Weather Update 25 june: मध्य प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले 24 घंटे में ओडिशा, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं। पूर्वोत्तर भारत में मध्यम बारिश हो सकती है।

Weather Update 25 june: रविवार को कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। यही हाल दिल्ली का भी रहेगा। दूसरी ओर महाराष्ट्र के अलीबाग तक मानसून पहुंच चुका है। अमूमन 11 जून तक मानसून महाराष्ट्र पहुंच जाता है, लेकिन इस बार देर हो गई है। 25 और 26 जून को हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आशंका है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मानसून के लिए अनुकूल परिस्थिति
Weather Update 25 june: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब मानसून के लिए अनुकूल परिस्थिति बनी हुईं हैं। अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीप के कुछ इलाकों, बिहार के शेष क्षेत्रों, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां बेहतर हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट