Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP के इस शहर के मंदिरों में अमर्यादित वस्त्र पहनने पर नहीं मिलेगा प्रवेश

MP के इस शहर के मंदिरों में अमर्यादित वस्त्र पहनने नहीं मिलेगा प्रवेश

विवेक शर्मा/अशोकनगर – आज कल हमारे देश में कैसे भी कपड़े पहनकर मंदिर जाने का ट्रेंड हो गया है चाहे वह कपड़े कैसे भी हों खासकर युवा आज कल मर्यादाओ को लांघने वाले कपड़े पहनकर मंदिर पहुँच जाते है जिसमे खासकर लड़कियों के पहनावे आज कल बिल्कुल ही अलग तरीके के होने लगे है जो मंदिर और मर्यादा दोनों का ही उल्लंघन है ,इसी मर्यादा को सुधारने के लिए आज अशोकनगर शहर में सर्वसमाजजन ने मंदिरों के बाहर बैनर लगाकर विनम्र अपील की

संस्कृति बचाने के लिए जरूरी है चड्डा हाफ टीशर्ट में न जाए मंदिर
मंदिरों में हमें मर्यादित वस्त्र पहन कर के ही जाना चाहिए। संस्कृति को बचाने के लिए यह जरूरी है जब बार, रेस्त्रां आदि में ड्रेस कोड हो सकता है तो मंदिर में क्यों नहीं ? पीले वस्त्र धारण करके मंदिरों में जाना हिंदू संस्कृति में काफी पहले से रहा है, इसलिए हमें भी मर्यादित वस्त्र पहन कर के ही मंदिर परिसर में प्रवेश करना चाहिए।

माताओं-बहनों को मंदिर में सिर ढक कर प्रवेश करना चाहिए। यह सभी बातें सर्व सर्व समाज के वरिष्ठ लोगों ने कहीं। दरअसल करीब दो सप्ताह पहले सर्व समाजजन की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें मंदिरों में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश की अपील की गई थी। इस संबंध में मंदिरों में अपील के आज बोर्ड भी लगाए गए। सर्व समाज के लोगों का कहना है कि यह हमारी विनम्र अपील है। अभी तक किसी को भी मंदिर में अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने पर रोका नहीं गया है, लेकिन लोगों को खुद ही सोचना चाहिए कि मंदिर में मर्यादित पहनकर ही आएं अभी ये विनम्र अपील है और अशोकनगर के समझदार धर्मप्रेमी इस को सफल बनाएंगे अगर इसके बाद भी अगर कुछ मामला सामने आता है तो फिर विचार कर प्रवेश वर्जित भी किया जाएगा ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट