Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Manipur violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलियां बरसीं, मिजोरम से इस समुदाय वाले होंगे एयर लिफ्ट

manipur violence मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलियां बरसीं, मिजोरम से इस समुदाय वाले होंगे एयर लिफ्ट

Manipur violence: Violence erupted again in Manipur, bullets rained, people of this community will be airlifted from Mizoram

Manipur Government: मणिपुर में फिर से हिंसा भड़क गई है। चुराचांदपुर में शनिवार की रात दो समुदायों के लोगों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। उपद्रवियों ने आगजनी कर दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों ने हालात को नियंत्रित किया। सुरक्षाबल लगातार क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। वहीं, राज्य सरकार अब मिजोरम से मैतेई समुदाय के लोगों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी में जुटी है।

Manipur violence: दरअसल, मिजोरम के पूर्व उग्रवादियों के एक संगठन ने मैतेई लोगों को मिजोरम छोड़ने की धमकी दी थी। इस संगठन ने कहा है कि 4 मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और उनके यौन शोषण की घटना से मिजो युवाओं में गुस्सा भरा है। अब राज्य सरकार मिजोरम में रह रहे मैतेई लोगों को फ्लाइट से शिफ्ट करने की तैयारी में लगी है। इस काम में आइजोल-इंफाल और आइजोल-सिलचर फ्लाइट का प्रयोग होगा।

लोगों से जल्द मिजोरम छोड़ने की अपील
Manipur violence: पीएएमआरए ने मिजोरम में रह रहे मैतेई लोगों से सुरक्षा का ध्यान रखकर जल्द से जल्द मिजोरम छोड़ दें। संगठन ने कहा- मिजोरम में स्थिति तनावपूर्ण है। उपद्रवियों की बर्बरता के कारण मणिपुर के मैतेई लोगों के लिए मिजोरम में रहना अब ठीक नहीं है। इस पर मणिपुर सरकार ने एयर लिफ्ट किए जाने को लेकर आश्वस्त किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट