Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Vande Bharat Express : इंदौर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बुकिंग 27 से हुई शुरु

Vande Bharat Express : इंदौर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बुकिंग हुई शुरु

इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली Vande Bharat Express की ऑनलाइन और काउंटर आरक्षण बुकिंग शुरू हो गई है। बता दें कि ये ट्रेन मंगलवार 27 जून से शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस सुहाने सफर की शुरुआत करेंगे। यही नहीं, पहले दिन जो पैसेंजर्स इस ट्रेन में यात्रा करेंगे उन्हें इस सफर को यादगार बनाने गिफ्ट भी दिए जाएंगे।

रेलवे बोर्ड ने इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली Vande Bharat Express के संचालन का समय और टाइम टेबल जारी कर दिया है। वंदे भारत ट्रेन फतेहाबाद होकर भोपाल का सफर तय करेगी। यह ट्रेन (20911) रविवार को छोड़कर बाकी दिनों में सुबह 6.30 बजे इंदौर से चलेगी और सुबह 7.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यहां केवल 5 मिनट का ठहराव लेकर सुबह 7.20 बजे उज्जैन से रवाना होकर 9.35 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20912 भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन रात 7.25 बजे भोपाल से चलकर रात 9.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी और पांच मिनट रुककर 9.35 बजे वहां से इंदौर के लिए रवाना होगी। रात 10.30 बजे इंदौर आ जाएगी।

Vande Bharat Express
Vande Bharat Express

इंदौर से भोपाल के बीच का सफर करने के लिए आपको वंदे भारत एक्सप्रेस के एसी चेयरकार क्लास (सीसी) में 810 रु. चुकाने होंगे। वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया 1510 रु. रखा गया है। यह ट्रेन तीन घंटे 10 मिनट में सफर पूरा करते हुए आपको इंदौर से भोपाल पहुंचा देगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट