Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Vande Bharat Express: भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ने तोड़ा रफ्तार का रिकॉर्ड

Vande Bharat Express: भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ने तोड़ा रफ्तार का रिकॉर्ड

Vande Bharat Express: 160 किमी प्रतिघंटा के बजाय 161 किमी की गति से दौड़ी ट्रेन

Vande Bharat Express: भोपाल।प्रधानमंत्री ने शनिवार को भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जिस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, उसने रफ्तार का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस ट्रेन की अधिकतम गति सीमा 160 किलोमीटर प्रति घंटे के बजाय शनिवार को 161 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई।

अधिकारियों ने कहा कि भोपाल और नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन ने आगरा और मथुरा राजा की मंडी के बीच 161 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छू लिया। इस ट्रेन को आगरा छावनी और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैक के एक छोटे से हिस्से को गति सीमा के अनुरूप डिजाइन किया गया है। रेल मंत्रालय ने अपने पूर्व के बयान में कहा था कि रानी कमलापति-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगरा छावनी-तुगलकाबाद सेक्शन के बीच अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

Vande Bharat Express: यह है ट्रेन का शेड्यूल

Vande Bharat Express: यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (नई दिल्ली) के बीच हफ्ते में छह दिन रविवार से शुक्रवार तक (शनिवार को छोड़कर) चल रही है। ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह 05:40 बजे रवाना होती है और उसी दिन दोपहर में 13:10 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंच रही है।

Vande Bharat Express: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के डेढ़ घंटे बाद यह ट्रेन दोपहर 14:40 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान कर रही है। यह रात 22:10 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचती है। ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन, ग्वालियर रेलवे स्टेशन और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकती है।

Vande Bharat Express: अलग-अलग है किराया

इस ट्रेन में एसी चेयर कार में प्रति व्यक्ति किराया 1,735 रुपये जबकि एक्जिक्यूटिव चेयर कार में प्रति व्यक्ति किराया 3,185 रुपये है। देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उत्कृष्ट यात्रा सुविधाओं से लैस है।इसमें 180 डिग्री घूमने वाली सीटें हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट