Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP CM: इस सप्ताह तीन जिलों में लाड़ली बहनों से संवाद करेंगे सीएम

MP CM: इस सप्ताह तीन जिलों में लाड़ली बहनों से संवाद करेंगे सीएम

MP CM:आज बैतूल, कल खंडवा और 5 अप्रैल को शहडोल जिले के ब्यौहारी में होगा सम्मेलन

MP CM:भोपाल।मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। वे शिविरों में जाकर कार्य का निरीक्षण में कर रहे हैं।

इसी क्रम में प्रदेश के बैतूल, खंडवा और शहडोल जिलों में इस सप्ताह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों से संवाद करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री जन-सेवा मित्र, जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता, पेसा एक्ट का लाभ लेने वाले जनजातीय वर्ग के बंधु और अन्य जन-प्रतिनिधि सम्मेलनों में शामिल होंगे।

MP CM:मुख्यमंत्री ने 3 अप्रैल को बैतूल, 4 को खंडवा और 5 अप्रैल को शहडोल जिले में आयोजित होने वाले लाड़ली बहना और लाभार्थी सम्मेलनों की तैयारियों की वीसी के माध्यम से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बैतूल, खण्डवा और शहडोल जिले के ब्यौहारी में होने वाले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना और लाभार्थी सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 अप्रैल को बैतूल, 4 अप्रैल को खंडवा और 5 अप्रैल को शहडोल जिले के ब्यौहारी में यह सम्मेलन हो रहे हैं। सीएम शिवराज ने कहा है कि जिलों में हो रहे ये सम्मेलन, जन-जागरूकता के कार्यक्रम भी हैं।

MP CM:भू-आवासीय अधिकार योजना के हितग्राहियों को देंगे लाभ

मुख्यमंत्री शिवराज बैतूल जिले में भू-आवासीय अधिकार योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विकास कार्यों पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। लगभग एक लाख नागरिक सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान खंडवा जिले में लाड़ली बहना योजना की चर्चा करते हुए बहनों को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन भी लगभग एक लाख लोगों की भागीदारी वाला रहेगा। मख्यमंत्री जन-सेवा मित्रों को संबोधित भी करेंगे और विभिन्न प्रतिनिधि-मंडल से भेंट करेंगे।

MP CM:तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी जाएगी बोनस राशि

शहडोल जिले के ब्यौहारी में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि प्रदान की जाएगी। लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के साथ तेंदूपत्ता संग्राहक और मेधावी विद्यार्थी शामिल होंगे। पेसा एक्ट से जुड़ी ग्राम सभाओं के 15 हजार से अधिक प्रतिनिधि भी सम्मेलन में भागीदारी करेंगे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट