Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नगरीय निकाय चुनाव: कांग्रेस ने बदली गाइडलाइन- वार्ड में रहने वाला ही बनेगा प्रत्याशी

भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में दोनों प्रमुख दल अभी उम्मीदवारों के चयन करने में लगे हैं। महापौर प्रत्याशियों के चयन में कांग्रेस ने बाजी मार ली है। नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश के 16 नगर निगमों में भी चुनाव होने हैं जहां से कांग्रेस ने अपने महापौर पद के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। 16 नगर निगमों से कांग्रेस ने 15 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है। इसी बीच कांग्रेस ने नगर निकायों में पार्षद प्रत्याशी को लेकर भी अपनी नीति स्पष्ट कर दी है. कांग्रेस ने साफ कर दिया है किसी भी स्थिति में बाहरी को पार्षद प्रत्याशी नहीं बनाया जाएगा। यानी वार्ड का रहवासी ही पार्षद का चुनाव लड़ पाएगा।

उधर अभी तक बीजेपी में महापौर प्रत्याशियों को लेकर विचार मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा में भी 5 नाम तय हो गए हैं लेकिन अन्य नामों पर रस्साकशी अभी भी जारी है। इसी बीच कांग्रेस ने नगर निकायों में पार्षद प्रत्याशी को लेकर भी अपनी नीति स्पष्ट कर दी है. कांग्रेस ने साफ कर दिया है किसी भी स्थिति में बाहरी को पार्षद प्रत्याशी नहीं बनाया जाएगा।

कांग्रेस की ओर से जारी हुआ यह पत्र

मध्यप्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस उसी वार्ड के मतदाता को प्रत्याशी बनाएगी, जिसमें वो रहवासी होगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के फैसले से कई नेताओं का सपना टूट गया है, जो अपना वार्ड दूसरे वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद कहीं दूसरी जगह से चुनाव लड़ने टिकट पाने का प्रयास कर रहे थे। पार्टी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी की तरफ से जारी पत्र में साफ लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश है कि कांग्रेस प्रत्याशी उन्हें ही बनाया जाए जो व्यक्ति जिस वार्ड में रहता है एवं उसी वार्ड का मतदाता है। किसी भी उम्मीदवार का वार्ड परिवर्तन नहीं होगा। मतलब कांग्रेस में अब बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट