Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस बार MP में पंचायतों में महिलाओं का दबदबा

भोपाल. मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिला सशक्तिकरण की तस्वीर नजर आ रही है. इस बार के पंचायत चुनावों में पुरुषों पर महिलाएं भारी हैं. प्रदेश की 112 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए हैं। 112 में से 75 ग्राम पंचायतों में महिलाएं निर्विरोध सरपंच चुनी गई हैं। केवल 37 ग्राम पंचायतों में ही पुरुष सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। इस हिसाब से 67%महिलाएं निर्विरोध चुनी गईं. निर्विरोध चुनी जाने वाली ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे। प्रदेश में 22961 पंचायतें हैं. इसमें से अभी केवल 112 की ही सूची आई है. इसलिए इसलिए महिला सरपंचों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक, बुधनी जनपद की 9 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुने गए. उनमें ग्राम पंचायत मढ़ावन, ग्राम पंचायत चिकली, ग्राम पंचायत जैत, ग्राम पंचायत वनेटा, ग्राम पंचायत खेरी सिलगेंना, ग्राम पंचायत कुसुमखेड़ा, ग्राम पंचायत पीलीकरार, ग्राम पंचायत ऊंचाखेड़ा तथा ग्राम पंचायत तालपुरा शामिल हैं. इसी तरह नसरुल्लागंज जनपद की 17 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए. इन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत पिपलानी, इटावाकला, चौरसाखेडी, बडनगर, रिछाडिया कदीम, गिल्लौर, छापरी, हाथीघाट, खात्याखेडी, आंबाजदीद, तिलाडिया, सीलकंठ, ससली, कोसमी, मोगराखेड़ा लावापानी तथा बोरखेडी शामिल हैं.

ये है पंचायतों की स्थिति

इछावर जनपद में ग्राम पंचायत मायोपानी, सहारन, गाजाखेड़ी तथा जमुनिया हटेसिंह एवं आष्टा जनपद में आवलीखेड़ा एवं अतरालिया तथा सीहोर जनपद में आमला ग्राम पंचायत के सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. बुधनी जनपद के 6 वार्डों के जनपद सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. इसमें खाण्डाबड, जहानपुर, बनेटा, सरदारनगर, बोरना, बकतरा वार्ड शामिल हैं. नसरुल्लागंज जनपद के वार्ड क्रमांक 5 इटारसी से भी निर्विरोध जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हैं.

समरस पंचायतों को सीएम शिवराज सिंह करेंगे पुरस्कृत

मध्य प्रदेश में समरस ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे. इन पंचायतों को 5 लाख से लेकर 15 लाख तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी. ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, उन पंचायतों को पुरस्कार राशि में 5 लाख और सरपंच पद के लिए वर्तमान निर्वाचन और पिछले चुनाव में लगातार निर्विरोध जीतने पर सात लाख की पुरुस्कार राशि दी जाएगी. ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच और सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, उन पंचायतों को सात लाख पुरस्कार राशि दी जाएगी. ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच और सभी पंच महिलाएं निर्वाचित हुई हैं, उन सभी को 12 लाख रुपये पुरुस्कार राशि दी जाएगी. जिस पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है, उसे 15 लाख रुपए की पुरुस्कार राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट