Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एमपी में बेमौसम बरसी आफत : बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

भोपाल। मार्च के महीने में मध्य प्रदेश में मानसून जैसा माहौल बन गया है। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर छह मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। उनके प्रभाव से बादल छा गए हैं। साथ ही कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के साथ वर्षा भी हुई। बिजली गिरने से धार, नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, रायसेन और अशोकनगर जिले में आठ लोगों की मौत हो गई।

रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील क्षेत्र के अलग- अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई तथा पांच व्यक्ति घायल हुए हैं। धार जिले में ग्राम पंचायत शंभूपाड़ा के मजरे बांडियाबाग में खेत में काम कर रही 33 वर्षीय मीराबाई की बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं रतलाम में भी एक युवक की बिजली गिरने से मौत हो गई।

रतलाम अनाज मंडी में अचानक हुई तेज बारिश से खुले में रखा 10 हजार क्विंटर गेहूं भीग गया। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रतलाम में 15, रायसेन में तीन, नरसिंहपुर में एक, उज्जैन में 0.6, नर्मदापुरम में 0.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबलपुर, भोपाल और मलाजखंड में बूंदाबांदी हुई। बेमौसम आंधीझ्रपानी से खेतों में खड़ी व काटकर रखी फसलों को भारी नुकसान होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट