Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने कही थी मंडियों को फ्री करने की बात

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजनीतिक दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस आंदोलन में ऐसे गैर विपक्षी दल भी कूद पड़े हैं, जो लगातार चुनाव हार रहे हैं इसलिए वो अपने अतीत को भूलकर सरकार का विरोध करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले APMC एक्ट को समाप्त करने की बात कही थी। हम तो इसमें संशोधन कर रहे हैं।

कांग्रेस के मैनिफेस्टो में थी APMC एक्ट को समाप्त करने की बात

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने 2014 के मैनिफेस्टो में APMC एक्ट को समाप्त करे की बात शामिल थी। राहुल गांधी ने 2013 में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक किसान मंडियों को फ्री कर देने की बात कही थी। वहीं पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने भी किसान मंडियों को फ्री करने के लिए कई मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि APMC एक्ट में बदलाव का असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.

मुलायम सिंह ने की थी मंडियों को फ्री कने का वकालत

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सपा नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने कृषि संबंधित मामलों की संसदीय समिति मेंकहा था कि किसानों को मंडी कल्चर से बाहर आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं बतौर कानून मंत्री कह रहा हूं कि ना किसानों की जमीन को बंधक बनाया जायेगा और ना ही लीज पर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट