Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दो साल में खो दिए दो बेटे, रेलवे ट्रेक पर मिली बेटे की लाश, 1 साल पहले इसी जगह पर हुई थी बड़े बेटे की मौत

गुना। गुना के रहने वाले निरंजन और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पेशे से मजदूर निरंजन ने एक साल के भीतर अपने दो बच्चों को खो दिया है। हैरानी की बात यह है कि निरंजन के दोनों ही बेटों की मौत ट्रेन से कटकर हुई है और दोनों के शव एक साल के अंतराल में एक ही जगह मिले हैं।

गुना की नजूल कॉलोनी क्षेत्र से गुजरी रेलवे लाइन पर रविवार सुबह एक नाबालिग का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। इससे पहले शनिवार रात भुजरिया तालाब क्षेत्र में रहने वाले निरंजन कोरी ने शहर कोतवाली पुलिस में उनके 17 वर्षीय बेटे दीपक की गुमशुदा होने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रेलवे लाइन पर मिले शव की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने तुरंत निरंजन को बुलाया। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि पटरी पर मिला शव उसके बेटे का ही है।

निरंजन के 3 बेटे और 1 बेटी में से दो बेटों का निधन हो चुका है

लेकिन निरंजन ने जैसे ही बताया कि एक साल पहले इसी जगह पर उसका एक और बेटा मृत मिला था तो सभी हैरान रह गए। इस तरह संयोग देखकर पुलिस भी मामले में गहराई से जांच करने की बात कह रही है। निरंजन के 3 बेटे और 1 बेटी में से दो बेटों का निधन हो चुका है। परिवार पर आई इस विपत्ति से निरंजन के पड़ोसी भी दुखी हैं। बहरहाल अब पुलिस इस मामले में अब और गहराई से जांच कर रही है, क्या ये संयोग है या फिर किसी साजिश का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट