Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंडिया में लॉन्च हुईं 2 इलेक्ट्रिक मोपेड 200KM की धांसू रेंज के साथ ,जानें कीमत और फीचर्स

इंदौर। भारत में पेट्रोल के दाम इतने हो गए है की अब हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ रुख कर रहे है। वही अब इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां की तरफ से भी एक के बाद एक बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च की जा रही यही। वही अब ने इंडियन मार्केट में अपनी कॉर्बेट लॉन्च कर दी है। इसे दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। इन्हें 14 और 14EX नाम दिया गया है। इस मोपेड की शुरुआती कीमत 86,999 रुपये है।

इस मोपेड की रेंज भी जबरदस्त है। यह एक इलेक्ट्रिक मोपेड है जो सिंगल चार्ज में 200 किमी तक दूरी तय कर सकती है। इस टू वीलर में शानदार आई कैंचिंग लुक दिया गया है। मोपेड में फुल LED सेटअप के साथ 14 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

इस मोपेड के बेसिक मॉडल यानी Boom Corbett 14 की कीमत 86,999 रुपये है। वहीं 14EX वेरियंट की कीमत 1,19,999 रुपये है। दोनों वेरियंट्स की यह कीमत एक्स-शोरूम है। यह कीमत टेंपररी है और कुछ वक्त बाद कंपनी इन दोनों वेरियंट्स की कीमत में इजाफा करेगी।

बूम कॉर्बेट मोटर को आप 4 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसे आप Panther Black, Whale Blue, Mantis Green और Beetle Red कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। मोपेड में स्टोरेज के लिए 30 लीटर अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है जिसमें आप सामान रखकर हैसल फ्री ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं। इस स्कूटर में 65km/h की टॉप स्पीड दी गई है। स्कूटर में 3kW मोटर और 2.3kWh की बैटरी मिलती है। यह आंकड़े Boom Corbett 14 के हैं। वहीं 14 EX वेरियंट में 4kW मोटप और 4.6kWh बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट