Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रीजनल पार्क और चिड़ियाघर में वैक्सीन के बिना नो एंट्री

इंदौर। इंदौर में कोरोना टीकाकरण को लेकर नगर निगम पूरी तरह से कार्य करता हुआ नजर आ रहा है, शहर के रीज़नल पार्क, चिड़ियाघर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दूसरे डोज का प्रमाणपत्र निगम द्वारा अनिवार्य किया गया है।

इंदौर शहर स्वच्छता के साथ ही कोरोना टीकाकरण में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, इसी कड़ी में पिछले 3 दिनों से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत करीबन 2 लाख 10 हजार शहरवासियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

जिनमें से अधिकांश को दूसरे डोज लगाए है, निगमायुक्त प्रतिभा पाल का कहना है कि शहर में सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी सहयोग पूर्वक अभियान चलाया जा रहा है और उसी की सफलता के चलते 30 नवंबर से पहले 100% टीकाकरण किया जा सकेगा और कई संगठन द्वारा वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र दिखाने के बाद ही उनके बाजार में प्रवेश देने की मुहिम शुरू की गई है जो कि एक काफी अच्छी मुहिम है। अब देखना यह होगा कि टीकाकरण महाअभियान में सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग पाती है या नहीं।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट