Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Twitter Rival App: Threads के यूजर्स 100 मिलियन पार, ट्विटर के तेजी से घट रहे

Twitter Rival App Threads के यूजर्स 100 मिलियन पार ट्विटर के तेजी से घट रहे

Threads Beta: माइक्रोब्लाॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी एप मेटा थ्रेड्स (Threads) तेजी से बढ़ रहा है। इसके यूजर 100 मिलियन से अधिक हो गए हैं। दूसरी ओर ट्विटर का यूजस बेस घट रहा है। इस महीने की शुरुआत से ही ट्विटर पर यूजर्स के घटने का सिलसिला जारी है। ट्विटर जुलाई के अंत तक बीते 6 महीनों के सबसे कम ट्रैफिक के साथ देखा जा सकता है। मेटा थ्रेड्स(Threads) पर एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह एप भारतीय यूजर्स द्वारा सबसे अधिक डाउनलोड हुआ है।

एप डाउनलोडिंग का आकंड़ा बताता है कि भारत में यह 22 प्रतिशत, ब्राजील में 16 प्रतिशत यूजर्स ने डाउनलोड किया है। डेटा के अनुसार एप की 75 प्रतिशत डाउनलोडिंग एंड्रॉइड डिवाइस में हुई है। शेष 25 प्रतिशत डाउनलोडिंग आईओएएस डिवाइस में की गई है।

ट्विटर के इस्तेमाल को खुद एलन मस्क बना रहे मुश्किल
वहीं, ट्विटर की बात करें तो कंपनी के मालिक एलन मस्क नए बदलावों के साथ यूजर्स के लिए ट्विटर का इस्तेमाल करना मुश्किल बना रहे हैं। आए दिन एक नए एलान के साथ किसी नए नियम की जानकारी दी जाती है। जबकि, मेटा के नए एप थ्रेड्स(Threads) को यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस एप को इंस्टाग्राम यूजर्स बिना किसी दूसरा अकाउंट को क्रिएट कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट