Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी को किया नमन

डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी को किया नमन

विपिन जैन/बड़वाह-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़ के निर्देश पर भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ट व अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा पितृपुरुष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में राजाजी न्यूज एजेंसी कार्यालय पर दोपहर 12 बजे मनाई गई।कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉक्टर मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ट के जिला सहसंयोजक एन.एस. सोलंकी ने कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महान सेनानी डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म 7 जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ।

डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी को किया नमन
डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी को किया नमन
डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी को किया नमन
डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी को किया नमन

उन्होंने जनसंघ की स्थापना की जम्मू कश्मीर में दोहरे विधान का विरोध किया।उन्होंने नारा दिया-एक विधान,एक निशान,एक विधान अनुच्छेद 370 के विरुद्ध आवाज उठाई। 23 जून 1953 में आपने प्राणों की आहुति दी। उनकी पुण्यतिथि को भाजपा बलिदान दिवस के रूप में मना रही है।अन्य वक्ताओं ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल मंत्री विजय वर्मा,अटल सेना के जिलाध्यक्ष दीपक भार्गव, जिला महामंत्री ,जिला संयोजक ,अजा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक भालसे,संतोष मक्कड़,सुधीर सोहनी,सूरज गौड़,संदीप सांवले,सहित अन्य साथी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन अजा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठिया ने किया व आभार राजा सोलंकी ने माना।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट