Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आदिम जाति कल्याण विभाग शासकीय राशि गबन प्रकरण में चौथे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आदिम जाति कल्याण विभाग शासकीय राशि गबन

आरोपी ने वर्ष 2012 में ग्राम सीवल में हॉस्टल अधीक्षक रहते हुए किया था शासकीय राशि का गबन। पुलिस ने आरोपी से किए 4 लाख रुपए जप्त।

जय किशन तुलसवानी/बुरहानपुर – पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस ने आदिम जाति कल्याण विभाग के धोखाध़डी प्रकरण में चौथे आरोपी कैलाश पांचाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा वर्ष 2012 में ग्राम सीवल में होस्टल अधीक्षक के पद पर रहते हुए 4 लाख रुपए की शासकीय राशि का गबन किया गया था।

आदिम जाति कल्याण विभाग के धोखाध़डी प्रकरण में जांच प्रतिवेदन के आधार पर थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 612/22 धारा 420, 409 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी कैलाश पिता इंदर सिंग पांचाल उम्र 54 साल जाति भील निवासी ग्राम सिवल नेपानगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 लाख रुपए नक़द जप्त कर लिए है। प्रकरण में 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। प्रकरण में विवेचना जारी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट