Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ISKP Module in Gujarat: मोदी के ‘घर’ में आतंकी, अफगानिस्तान भागने वाले थे चारों

ISKP Module in Gujarat: मोदी के 'घर' में आतंकी, अफगानिस्तान भागने वाले थे चारों

Terrorists caught in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य Gujarat में चार आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। एटीएस (Anti-Terror Squad) ने पोरबंदर में कार्रवाई की है। यहां ISKP के एक सीक्रेट मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। उन्होंने इस संगठन से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है।

सभी भारत के निवासी हैं। इनमें उबैद नासिर मीर, हनान हयात शाल, मोहम्मद हाजिम शाह, जुबैर अहमद मुंशी और सूरत की महिला सुमेरा बानू शामिल हैं। फिलहाल कश्मीर के पांचवे आरोपी जुबैर अहमद मुंशी की तलाश चल रही है।

एटीएस की छापेमारी में पकड़े गए आतंकी।

Gujarat : हैंडलर की मदद से तीन लोग भाग गए थे

कश्मीर के तीनों निवासी हैंडलर अबू हमजा की सहायता से इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरसान प्रांत (ISKP) में शामिल होने समुद्र के रास्ते भाग गए थे। इनसे इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरसान प्रोविंस की सामग्री और धारदार हथियार मिले हैं। कई दिनों से एटीएस की टीम आतंकी संगठन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।

एटीएस द्वारा गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। अब भी ऑपरेशन चल रहा है। आशंका है कि आज शाम एटीएस बड़ा खुलासा कर सकती है। गिरफ्तार सभी आरोपी अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसकेपी के सदस्य हैं। पिछले एक साल से यह एक-दूसरे के संपर्क में थे। आरोपी पोरबंदर से अफगानिस्तान भागने की फिराक में थे। इस अभियान की अगुवाई डीआईजी दीपन भद्रन और एसपी सुनील जोशी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट