Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान यातायात प्रबंधन, जानें इंदौर पुलिस का ट्रैफिक प्लान

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री महेश चंद जैन के द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान यातायात प्रबंधन रूट व्यवस्था पर प्रेस वार्ता रखी गयी। इस दौरान यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान रूट व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन का एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसमें दुनिया के 100 से ज्यादा अधिक देशों के प्रवासी भारतीय सम्मिलित होने जा रहे हैं। पूरा इंदौर शासन-प्रशासन और इंदौर की जनता सभी उनके आतिथ्य के लिए तैयारी कर रही है।इस सम्मेलन के दौरान सबसे बड़ी चुनौती इंदौर के यातायात को सुगम, सुरक्षित, सुखद बनाए रखना है। 7 तारीख से ही बहुत बड़ी संख्या में हमारे अतिथियों का आगमन शहर में शुरू हो जाएगा। 8 तारीख को एक प्रारंभिक शुरुआत के बाद माननीय प्रधानमंत्री महोदय, 10 तारीख को माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी का आगमन प्रस्तावित है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर यातायात प्रबंधन पुलिस का ट्रैफिक प्लान इस प्रकार रहेगा-

Indore Traffic: अव्यवस्थित वाहन चलाने और पार्क करने पर कटेगा चालान - Indore  Traffic Challan will be deducted for driving and parking disorganized  vehicles
  1. दिनांक 07.01.2023 से 12.01.2023 तक सुपर कॉरीडोर से बायपास तक का लेफ्ट रोड सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।
  2. एयरपोर्ट से शहर की ओर आने जाने वाले वाहन कालानी नगर, वायरलेस टी से मरीमाता चौराहा मार्ग से आ जा सकेगे एवं उज्जैन आने-जाने वाले वाहन मरीमाता, बाणगंगा, लवकुश चौराहा होते हुए आ जा सकेगें।
  3. सुपर कॉरीडोर से एमआर-10 तरफ दिनांक 05.01.2023 से 12.01.2023 तक सभी प्रकार के माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  4. सांवेर से भारी माल वाहन क्षिप्रा से वायपास होते हुए शहर में आ जा सकेगें।
  5. सॉवेर तरफ से आने वाले चार पहिया /दो पहिया वाहनों का एमआर-10 तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वे सीधे बाणगंगा एवं एयरपोर्ट की ओर जा सकेगें । इसी प्रकार बाणगंगा से सीधे सॉवेर तरफ जा सकेगें।
  6. दिनांक 7, 8, 9,10, 11, 12 जनवरी 2023 को राजबाडा क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। सामान्य यातायात / वाहनों का राजबाडा में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  7. दिनांक 7, 8, 9, 10,11,12 जनवरी 2023 को 56 दुकान नो व्हीकल जोन रहेगा।
  8. दिनांक 7, 8, 9,10,11, 12 जनवरी 2023 को खजराना गणेश मंदिर क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा।
  9. दिनांक 7, 8, 9,10, 11, 12 जनवरी 2023 को सवारी बसों का रेडीसन चौराहा की ओर आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। सवारी बसे व्हाईट, पिपल्याहाना होते हुए बिचौली मर्दाना की ओर से शहर में आ जा सकेगी। कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दुसरो को सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट