मेट्रो ट्रेन के लिए आई पटरियां, सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में बिछेंगी - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

मेट्रो ट्रेन के लिए आई पटरियां, सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में बिछेंगी

मेट्रो ट्रेन के लिए आई पटरियां, सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में बिछेंगी

इंदौर। शहर में मेट्रो ट्रैक का काम तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में ट्रैक के लिए एक बार फिर पटरियां आ गई हैं। इन्हें छह किलोमीटर लंबे हिस्से में बिछाया जाएगा। इसके लिए 70 प्रशिक्षित लोगों की टीम भी आई है। दरअसल, सरकार का प्रयास है कि सितंबर तक ट्रायल रन कर लिया जाए। इसमें देरी न हो, इसके लिए सभी निर्माण एजेसियों को जल्द काम पूरा करने को कहा गया है। इसे देखते हुए मेट्रो का काम रात में भी किया जा रहा है।

मेट्रो ट्रेन के लिए आई पटरियां, सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में बिछेंगी
मेट्रो ट्रेन के लिए आई पटरियां, सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में बिछेंगी

इससे पहले मार्च में छत्तीसगढ़ से पांच सौ टन पटरियां इंदौर आई थी। इस बार आई पटरियां सुपर कॉरिडोर वाले हिस्से में बिछाने की तैयारी कर ली गई है। इस हिस्से में वेल्डिंग का काम किया जा रहा है। उस ट्रैक पर ही पटरियां जोड़ी जाएगी। इन पटरियों को गांधी नगर से लेकर विजय नगर तक के 5.9 किलोमीटर के हिस्से में बिछाया जाएगा। फिलहाल एयरपोर्ट रोड से गांधी नगर, लवकुश चौराहा, सुखलिया ग्राम, विजय नगर, खजराना तक का काम चल रहा है। रिंग रोड तक का काम इस साल तक पूरा होने की संभावना है। सबसे ज्यादा परेशानी अफसरों को मध्य क्षेत्र के हिस्से में आएगी। मेट्रो पलासिया से एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड रहेगी।