Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जेल में कर्मचारियों के जीपीएफ खाते से 15 करोड़ गबन के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

जेल में कर्मचारियों के जीपीएफ खाते से 15 करोड़ गबन के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन। शहर के केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में कर्मचारियों के जीपीएफ खाते से 15 करोड़ गबन के मामले में जांच के बाद मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खाते में रिपुधवन में वित्तीय प्रबंध के 1.21 करोड़ ट्रांसफर किए हैं। तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा करीब एक दर्जन खाते और मिले हैं जिनके खातों में लाखों का ट्रांजैक्शन हुआ है। पकड़ाये आरोपी क्रिकेट सट्टे में लिप्त जानकारी लगी है कि गबन का रुपया क्रिकेट सट्टे में लगा रहे थे।

बतादें कि केंद्रीय जेल में 15 करोड़ के गबन मामले में जांच के बाद अब खुलासे होने लगे हैं। बैंक डिटेल की आधार पर कुछ खाते सामने आए हैं जिनमें करोड़ों का का ट्राईजेक्शन मिला हे। फ़िलहाल 3 आरोपी पकड़ में आए हैं जिनमें अनिल चोरसिया निवासी देवास के खाते में 90 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे इसके अलाव उज्जैन के रहने वाले रिंकू के खाते में 24 लाख और हरीश गेहलोद के खाते में 70 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है पुलिस को जानकारी लगी है कि क्रिकेट के सट्टे में तीनों लिप्त हैं जेल का सिपाही और लेखा विभाग का प्रभारी रिपुदमन भी इनके साथ क्रिकेट के सत्य में लिप्त पाया गया है इसके अलावा करीब आधा दर्जन ऐसे खाते भी सामने आए हैं जिनमें 20 से 25 लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं उज्जैन पुलिस ने रिपुदमन शैलेंद्र सिकरवार और एक अन्य फरार आरोपी पर पांच 10,000 का इनाम भी घोषित किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट