Mradhubhashi
Search
Close this search box.

World’s Smallest Mobile: यह है दुनिया का सबसे छोटा मोबाईल फोन, मात्र 13 ग्राम का अंगूठे से भी कम साइज, सिक्के से भी हल्का

World's Smallest Mobile

World’s Smallest Mobile: हर दिन सैकड़ों तरह के स्मार्टफोन लांच हो रहे हैं। इनमें ज्यादातर की साइज बड़ी होती है। लोगों को इस्तेमाल करने के लिए हैंडी फोन की भी जरूरत होती है। हम आपको दुनिया के सबसे छोटे (World’s Smallest Mobile) फोन की जानकारी दे रहे हैं। ज़ैंको टिनी टी1 (Zanco tiny t1) दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन है।

इस फोन को देखने के लिए बाद आप शुरुआती दिनों के फोन को याद करने लगेंगे। यह फोन iPhone से चार गुना छोटा है। इसका डिस्प्ले आधा इंच है। 32*64 पिक्सेल की स्क्रीन है। मोबाइल की लंबाई 5 सेंटीमीटर से भी कम है। यह फोन भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Zanco tiny t1 का वजन मात्र 13 ग्राम
Zanco tiny t1 आपके अंगूठे से छोटा और एक सिक्के से हल्का है। फीचर फोन का माप 46.7x21x12mm है। वजन 13 ग्राम है। यह कॉल और टेक्स्ट मैसेज भेजने में सक्षम है। यह 0.49-इंच OLED डिस्प्ले और अल्फ़ान्यूमेरिक कीपैड के साथ है। इसमें मीडियाटेक एमटीके 6261डी प्रोसेसर है। 32 एमबी रैम और 32 एमबी की इंटरनल स्टोरेज है । 200mAh की बैटरी है। यह 3 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 180 मिनट का टॉक टाइम देती है। फीचर फोन कनेक्टिविटी 2जी, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी भी है। फोन के निचले हिस्से में लाउडस्पीकर और माइक है। कंपनी ने फोन की कीमत 30 यूरो रखी है।

Skyshop LBSTAR BM10 भी विकल्प
Skyshop LBSTAR BM10 भी सबसे छोटा फीचर फोन (World’s Smallest Mobile) है। इसमें 2G नेटवर्क है। डिस्प्ले सिर्फ 0.66 इंच की है। फोन में ब्लूटूथ का सपोर्ट है। फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट और एक मैमोरी कार्ड स्लॉट दिया है। मेमोरी कार्ड की मदद से स्टोरेज 8 GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में कैमरा नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट