Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इन चोरों के पास ऐसा Software जिसके सामने हाईटेक कारों का GPS और CCTV भी फेल, अब तक चुराई लगभग 100 लग्जरी गाड़ियां

इन चोरों के पास ऐसा Software जिसके सामने हाईटेक कारों का GPS और CCTV भी फेल

Theft Software गाजियाबाद। ऑटोमोबाइल कपनियां बड़े- बड़े दावे तो करती है। लेकिन उनकी हाईटेक गाड़ियों की धज्जियां उड़ाते हुए यह चोर गिरह पल भर में उन्हें चोरी कर लेते है। ऐसा ही एक मामला सामने आरहा है गजियापुर से जहां पुलिस ने लग्जरी कार चुराने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।

बतादें कि इस गैंग ने दिल्ली-एनसीआर (NCR) में अब तक लगभग 100 से भी ज्यादा लग्जरी कारों की चोरी की है. वही इस गिरोह के पास से पुलिस को ऐसा Software बरामद हुआ है, जिससे पलभर में आपकी गाड़ियां (CCTV) और (GPS) के हाईटेक सुरक्षा से बाहर निकल जाता है. पुलिस ने यह जानकारी दी कि चोर कार का इंजन कंट्रोल मॉड्यूल को एक मोबाइल एप्लीकेशन से कनेक्ट कर डिजिटल लॉक डिकोड कर देते थे. इसके तुरंत बाद चोर आसानी से कार लेकर नो दो ग्यारह हो जाते थे।

अब तक दो कारें ही बरामद हुई हैं

वही गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि , चोरों ने कबूल किया है कि अब तक उन्होंने दिल्ली (Delhi) -एनसीआर( NCR ) से लगभग 100 से ज्यादा लग्जरी कारों की चोरी की है। हालांकि पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर अब तक दो कारें ही बरामद हुई हैं। आरोपियों ने बताया कि दो सप्ताह पहले गिरोह के अन्य सदस्यों को लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उनके पास से पुलिस को 12 कारें बरामद हुई थीं.

Software डिवाइस की मदद से दो मिनट में ही किसी भी कार का लॉक खोल देते थे.

बतादें कि गाजियाबाद पुलिस की जांच में यह पता चला कि चोरों के मोबाइल में मारुति की कारों में लगे ईसीएम से जुड़ने वाला एक ऐप मिला है, ये टूल और ऐप दोनों चाइनीज गैजेट हैं. वही पुलिस ने ये भी बताया कि चोर लग्जरी कारों को चोरी करने के लिए इस डिवाइस का ही उपयोग करते थे. चोरो ने बताया कि इस डिवाइस की मदद से वह पलभर में किसी भी कार का लॉक खोल देते थे. हालांकि पुलिस की जांच चल है और भी कई गाड़िया पकड़ाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट