Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भीषण गर्मी में बिना कूलर और AC के इन तरीको से घर को रखे ठंडा

These ways to keep the house cool in the hot summer without cooler and AC

भारत में गर्मी का मौसम आ चुका है। कई घरों में अब पंखे कूलर और AC चलना शुरू हो गए हैं। लेकिन वह समय भी ज्यादा दूर नहीं है, जब हर घर में 24 घंटे एसी और कूलर चलते नजर आएंगे। अगर आप बिजली बिल भरते और ज्यादा बिल से परेशान हैं, तो आपको पता ही होगा कि सबसे ज्यादा बिल भी गर्मी के मौसम में ही आता है।

लेकिन आप कुछ नहीं कर भी सकते हैं क्योंकि चुभती और तपती गर्मी आपको कुछ और सोचने का मौका ही नहीं देती है। पर ऐसे कुछ छोटे-छोटे उपाय हैं, जिससे आप काफी हद तक अपने खर्चे को कम कर सकते हैं। कैसे? इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। गर्मी के दिनों में घर को नेचुरल तरीके से ठंडा रखने वाले यह टिप्स असरदार होने के साथ सस्ते भी होते हैं। ऐसे में हर कोई आसानी से इसे अपना सकता है।

छत-बालकनी और रूम के अंदर लगाएं पौधे

कम पेड़-पौधे वाले जगहों पर ज्यादा गर्मी होती है। इसलिए जितना हो सके घर के आस-पास अधिक से अधिक पेड़-पौधों को लगाएं।
क्योकि , पौधे को उगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मिट्टी घर पर सीधे आने वाली सूरज की किरणों अवशोषित कर लेता है। ऐसे में घर ज्यादा गर्म नहीं हो पाता है। साथ ही पेड़-पौधे गर्म हवाओं को ठंडा का भी काम करती है। जिससे मकान में तापमान भी नेचुरल रूप से कम होता है।

घर में टांगे बांस के परदे

प​रदे डस्ट और धुप को रोकने के साथ ही घर में गर्म हवाओं को भी रोकने का काम करते हैं। ऐसे में बांस के परदे सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। यह घर को ठंडा रखने और तापमान को काम करने के साथ इसकी खूबसूरती को भी बढ़ाते हैं। बांस के परदे की जगह आप डार्क कलर के पर्दे या फिर ग्रीन परदे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

धूप निकलने से पहले और बाद में खिड़कियां और दरवाजों को खुला रखें

गर्मी के दिनों में घर को जितना हो सके नेचुरल ठंडी हवा के आने के लिए खुला रखना चाहिए । इसके लिए रोज सुबह और शाम को घर के सारे खिड़की दरवाजे खुले छोड़ दें। इससे घर के अंदर का तापमान बिना एसी कूलर के भी ठंडा रहता है।

इलेक्ट्रिक उपकरणों के अधिक उपयोग से बचे

यदि आपके घर में बहुत सारे इलेक्ट्रिक उपकरण हैं, तो गर्मी के दिनों में इसका इस्तेमाल कम से कम करें और इसके अधिक उपयोग से बचे । क्योंकि आपके काम को आसान बनाने वाले यह उपकरण बहुत अधिक मात्रा में हीट छोड़ते हैं। जो आपके घर के तापमान को बढ़ा देता है। ऐसे में बेहतर है वॉशिंग मशीन, ओवन, प्रेस, वॉशिंग मशीन ड्रायर का कम यूज करें। घर में सामान फैला और बिखरा होने से भी गर्मी बढ़ जाती है।

इसलिए घर जितना खुला और खाली होगा आप उतना ज्यादा ठंडक का अनुभव कर पाएंगे। ऐसे में जरूरी हो जाता है जितना हो सके सभी सामानों को व्यवस्थित और स्वच्छ रखें। सफेद रंग गर्मी के दिनों में रेफ्लेक्टिव लेयर के रूप में काम करता है। ऐसे में घर को ठंडा बनाये रखने के लिए छत पर सफेद चूने या लाइट कलर से पेंट करना फायदेमंद होता है। इससे आपके घर में हमेशा ठंडक का एहसास होगा ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट