इंद्रधनुष के घेरे में सूरज...हर कोई हैरान - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

इंद्रधनुष के घेरे में सूरज…हर कोई हैरान

इंद्रधनुष के घेरे में सूरज...हर कोई हैरान (1)

नोएडा और यूपी के कई इलाकों में शुक्रवार को भरी दोपहर में आसमान में अनोखा नजारा देखकर लोग हैरान रह गए। सूर्य को एक बड़े गोल घेरे ने घेर लिया था। यह घेरा इंद्रधनुष जैसा दिखाई दे रहा था।

जिसने भी यह नजारा देखा उसने इसकी तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कीं। विज्ञान की भाषा में इसे सन हेलो कहते हैं। दरअसल सन हेलो तब बनता है जब रोशनी वातावरण में मौजूद बर्फ के कणों से परावर्तित यानी फिलेक्ट होती है।