Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गांव की बिटिया बनी तहसीलदार

गांव की बिटिया बनी तहसीलदार

छतरपुरा/कुं.पुष्पराजसिंह सिसौदिया । समीपस्थ ग्राम नयापुरा की बिटिया अश्विनी पिता छगनलाल पाटीदार का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ। अश्विनी की 12 वीं तक की पढ़ाई नयापुरा, बागली और इंदौर में हुई और उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यह सफलता प्राप्त की। अश्विनी ने वर्ष 2020 में आयोजित पीएससी परीक्षा में भाग लिया था।

उन्होंने पांचवीं तक की पढ़ाई अपने गांव के स्कूल में की। इसके बाद 8वीं तक पढ़ाई निजी स्कूल में की। फिर बागली के मॉडल स्कूल में उनका चयन हुआ और वहां पर अध्ययन करते हुए शासन की सुपर 100 योजना में उनका चयन हुआ। इसके बाद स्वास्थ्य कारणों के चलते कक्षा 12वीं की पढ़ाई उन्होंने बागली मॉडल स्कूल में की। समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर अश्विनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया।

गांव की बिटिया बनी तहसीलदार
गांव की बिटिया बनी तहसीलदार ( चित्र अश्विनी पाटीदार )
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट