Mradhubhashi
Search
Close this search box.

24 वें तीर्थंकर का जन्मवाचन के साथ जन्मकल्याणक मनाया गया।

24 वें तीर्थंकर का जन्मवाचन के साथ जन्मकल्याणक मनाया गया।

बड़ावदा (डॉ प्रदीप बाफना) – पर्युषण पर्व के पांचवे दिन शनिवार को महावीर मांगलिक परिसर में 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मवाचन हुवा सूरत से पधारे स्वाध्यायी कार्तिक शाह सजन शाह व सेहुल पटवा ने जैसे ही भगवान महावीर का जन्म नो माह साढ़े सात दिन गर्भ में रहने के बाद जन्म हुआ परिसर में श्रावक श्राविका बालक व बालिकाएं ढोल ढमाकों के साथ नृत्य कर खुशी का इजहार किया।

समाजसेवी डॉ प्रदीप बाफना ने जानकारी देते हुवे बताया लाभार्थी परिवार द्वारा माता त्रिशला द्वारा देखे गए 14 स्वप्नों के दर्शन श्री संघ को कराये गए।जन्म वाचन के बाद भगवान को पालने में विराजमान कर झुलाया गया इस अवसर पर भगवान को धूप दर्पण व चवर द्वारा भी लाभार्थी परिवार व श्री संघ ने हर्षोल्लास के साथ लाभ लिया।

खुशी के इस अवसर पर केशरिया छापे लगा कर धनिये की पंजेरी नारियल की प्रसाद बांटी गई।भगवान आदिनाथ प्रभु, मंगल दीपक,गुरु गौतम प्रभु, राजेन्द्र सूरी गुरुदेव, नाकोड़ा भेरू व मणिभद्र दादा की आरती की बोली लगा कर लाभार्थियों ने लाभ लिया। शाम को स्वामिवात्सल्य शांतिलाल सिसोदिया परिवार द्वारा दादावाड़ी पर सम्पन्न हुवा।रविवार को सम्भवनाथ मंदिर जय शेखर धाम पर जन्मवाचन व स्वामिवात्सल्य श्री संघ द्वारा होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट