Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पत्‍नी, बेटे पर जानलेवा हमला कर ससुर की धारदार हथियार से हत्‍या करने वाला आरोपी चंद घंटो में गिरफ्तार

पत्‍नी, बेटे पर जानलेवा हमला कर ससुर की धारदार हथियार से हत्‍या करने वाला आरोपी चंद घंटो में गिरफ्तार

आरोपी ने पत्‍नी और बेटे पर किया था फालिए से हमला, बचाव करने आए ससुर कि कर दी थी हत्‍या

आशीष यादव/धार। राजगढ पुलिस को हत्‍या के फरार आरोपी को पकडने में सफलता मिली है। आरोपी ने सोमवार देर शाम अपनी पत्‍नी, बेटे और ससुर पर फालिए से हमलाकर दिया था जिससे ससुर को मौत हो गई थी। हत्‍या के बाद आरोपी क्षेत्र से फरार हो गया था जिसे राजगढ पुलिस टीम ने महज चंद घंटो में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को न्‍यायालय पेश कर आगे की जांच करेंगी।

परिवार पर किया था हमला :

जानकारी के अनुसार जमनाबाई का पति पवन मंडवाल से घरेलू विवाद चल रहा था। पवन पत्‍नी जमनाबाई को साथ ले जाना चाहता था लेकिन पत्‍नी उसके साथ जाने को तैयार नही थी। सोमवार आरोपी राजगढ बस स्‍टैंड पर ससुर सरदार माली की फूल की दुकान पर आया और पत्‍नी जमनाबाई से विवाद कर धारदार फालिए से हमला कर दिया।

पवन के हमले से जमनाबाई और बेटा सागर घायल हो गए इसी बीच ससुर सरदार माली ने बीच बचाव किया तो पवन ने उन्‍हें सिर में धारदार फालिया मार दिया और घटनास्‍थल से फरार हो गया। परिजन गंभीर हालात में सरदार माली को राजगढ के अस्‍पताल लेकर गएजहां से गंभीर होने पर धार रैफर किया गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जशोदाबाई की रिपोर्ट पर आरोपी पवन मंडवाल के खिलाफ धारा 302,307 में प्रकरण दर्ज किया।

पत्‍नी, बेटे पर जानलेवा हमला कर ससुर की धारदार हथियार से हत्‍या करने वाला आरोपी चंद घंटो में गिरफ्तार

चंद घंटो में गिरफ्तार हुआ आरोपी :

ससुर पर हमला करने के बाद आरोपी पवन घटनास्‍थल से फरार हो गया जिसकी तालश पुलिस टीमों द्वारा की जा रही थी। राजगढ पुलिस ने चंद घंटो में ही आरोपी पवन मंडवाल को गिरफ्तार कर लिया। उक्‍त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत, उप निरीक्षक भुपेन्द्र परिहार, उप निरीक्षक पृथ्वीराज सिंह तौमर, सउनि रविन्द्र चौधरी, सउनि सुनिल राजपुत, प्रधान आरक्षक विपिन, प्रधान आऱक्षक सिरदार, आरक्षक लाखन, अंकित, अमित व सैनिक रतन का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट