Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tech Update: Microsoft लांच कर रहा 64 GB वाला Surface Studio 2 लैपटॉप, इस दिन होगी सबसे बड़ी लांचिंग

Tech Update: Microsoft लांच कर रहा 64 GB वाला Surface Studio 2 लैपटॉप, इस दिन होगी सबसे बड़ी लांचिंग

Microsoft Surface Studio 2 Launching: गैजेट्स यूजर के लिए बहुत बड़ी खबर है। Microsoft नया लैपटॉप लांच कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट Surface Studio 2 लैपटॉप की लांच डेट सार्वजनिक कर दी गई है। 21 सितंबर को न्यूयॉर्क में एक बड़े इवेंट में Microsoft Surface Studio 2 लैपटॉप की लांचिंग होगी। यह एक हार्डवेयर इवेंट होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने साल की शुरुआत में भी एक विशेष एआई इवेंट का आयोजन किया था। दरअसल, विंडोज सेंट्रल की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि सरफेस स्टूडियो 2 इस इवेंट का मुख्य विषय रह सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट पहली बार 64 जीबी वैरिएंट वाला लैपटॉप ला रहा है।

इतना ही नहीं सरफेज स्टूडियो 2 लेटेस्ट इंटेल प्रोसेसर और एनवीडिया आरटीएक्स 4060 जीपीयू के साथ आने वाला है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 (Microsoft Windows 11) में नई एआई क्षमताएं ला सकता है। बीते छह महीनों में माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) एक प्रमुख फोकस क्षेत्र अपने एप और सेवाओं में एआई टूल्स को शामिल किया है। अगर, न्यूयॉर्क इवेंट में एआई का कुछ अधिक जिक्र किया गया तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। वैसे, कंपनी का मुख्य फोकस शुरुआत से अब तक हार्डवेयर पर ही रहा है।

Tech Update: Microsoft लांच कर रहा 64 GB वाला Surface Studio 2 लैपटॉप, इस दिन होगी सबसे बड़ी लांचिंग
Tech Update: Microsoft लांच कर रहा 64 GB वाला Surface Studio 2 लैपटॉप, इस दिन होगी सबसे बड़ी लांचिंग
Tech Update: Microsoft लांच कर रहा 64 GB वाला Surface Studio 2 लैपटॉप, इस दिन होगी सबसे बड़ी लांचिंग
Tech Update: Microsoft लांच कर रहा 64 GB वाला Surface Studio 2 लैपटॉप, इस दिन होगी सबसे बड़ी लांचिंग

भारत में इन कंपनियों के लैपटॉप पर सबसे अधिक विश्वास

भारत में लैपटॉप के मामले में लोग सबसे अधिक एप्पल (apple laptop) पर विश्वास करते हैं। यह प्रीमियम ब्रांड माना जाता है। देश में एप्पल के दो लैपटॉप बहुत बिकते हैं। मैकबुक एयर (Apple Macbook Air) और मैकबुक प्रो (Apple Macbook Pro) । एप्पल के लैपटॉप ios, ipados, tvos और wathch os में इंटरऑपरेबिलिटी का सपोर्ट करते हैं।

ताइवान की कंपनी एसर (Acer) के भी लैपटॉप भारत में बहुत बिकते हैं। इसके Aspire और Extensa सीरीज वाले लैपटॉप काफी अधिक बिकते हैं। गेमिंग के लिए एसर के nitro और predator सीरीज के लैपटॉप काफी पसंद किए जाते हैं। डेल का लैपटॉप बहुत भरोसेमंद माना जाता है। डेल के लैपटॉप (dell laptops) लेटिट्यूड और vostro के लिए फेमस है। इसकी कंपनी के लैपटॉप को टिकाऊ और दमदार क्षमता वाला कहा जाता है।

एचपी के पैवेलियन और प्रोबुक रेंज लैपटॉप जबरदस्त

एचपी (HP) एक बहुचर्चित एवं भरोसेमंद कंपनी है। एचपी के पैवेलियन (HP Pavilion Laptop) और प्रोबुक रेंज के लैपटॉप की काफी बिक्री होती है। चीनी कंपनी लेनोवो के लैपटॉप (lenovo laptops) भी टॉप-5 में आते हैं। लेनोवो के थिंकपैड और आइडियापैड सीरीज कामयाब रही है। कंपनी ने हाईब्रिड और कनवर्टिबल लैपटॉप के साथ पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट